महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में मुस्लिम युवती ने हिंदू प्रेमी के लिए अपना धर्म और मजहब छोड़ अपने प्रेमी से मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी कर ली. वरमाला पहनाकर दोनों ने सात फेरे लिए और जय श्रीराम के नारे लगाए. शादी में प्रेमी के परिजन और उनके मित्र भी शामिल हुए. जिन्होंने दोनों को नए जीवन में प्रवेश करने पर अशीर्वाद दिया.
बता दें, कि आरजू दो साल पहले अपने हिंदू प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी. ये दोनों दिल्ली में रहने लगे थे. दिल्ली से वापस आने के बाद दोनों ने पूरे विधि विधान से शादी रचाई. इस अनोखी शादी को लेकर गांव के लोग दंग है. आरजू राइन से आरती जयसवाल बनी युवती ने अग्नि को साक्षी मानकर प्रेमी दिनेश जायसवाल के साथ सात फेरे लिए हैं.
दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई. पति दिनेश ने मांग भरकर मंगलसूत्र पहनाया और जिंदगी भर साथ निभाने का वादा कर दिनेश ने आरती को अपनी अर्धांगिनी स्वीकार कर लिया. मंदिर में हुए विवाह में प्रेमी प्रेमिका ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई. वहीं, शादी के बाद दुल्हन ने जय श्री राम के नारे लगाकर अपनी खुशी भी जताई. दुल्हन बनी मुस्लिम युवती ने बताया, कि उसने मुस्लिम धर्म बदलकर हिंदू धर्म अपना लिया है. अब वह आरजू से आरती बन गई है.
यह भी पढ़े-प्यार के लिए तोड़ी मजहब की दीवार, विधवा प्रेमिका के लिए सईद ने अपनाया हिंदू धर्म, सतीश बन लिए फेरे