बाड़मेर: देशभर में चलाए जा रहे 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत हर समाज की भागीदारी बढ़ती जा रही है. लोग अपने अपने स्तर पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. बाड़मेर शहर में बुधवार को मुस्लिम समाज की ओर से तिरंगा रैली निकाली गई. इस रैली में मुस्लिम समाज के लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर हर घर तिरंगा लगाने का संदेश दिया. रैली के दौरान समाज के बच्चों में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखने को मिला. बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा गीत गुनगुनाते हुए चल रहे थे.
रैली में शहर के गांधी चौक स्थित जामा मस्जिद से रवाना हुई. इससे पहले शिक्षाविद डॉ बीड़ी तातेड़, कमलसिंह राणीगांव, एडवोकेट मुकेश जैन, टीम बाड़मेर के अध्यक्ष सुरेश जाटोल, अबरार मोहम्मद ने रैली को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद सिटी कोतवाली, नेशनल हैंडलूम, स्टेशन रोड और तेलियों की गली होते हुए पुनः जामा मस्जिद पहुंचकर समाप्त हुई. तिरंगा रैली का शहरवासियों ने पुष्प वर्षा का स्वागत किया.
पढ़ें: ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के बाहर से तिरंगा रैली, वितरित किए तिरंगे झंडे
जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी लाल मोहम्मद सिद्दीकी ने बताया कि सरकार की ओर से 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बुधवार को बाड़मेर शहर तिंरगा रैली निकाली गई. उन्होंने कहा कि हर नागरिक के दिल में मुल्क के प्रति प्यार और मोहब्बत है, इसलिए हर घर तिरंगा झंडा लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारा मुल्क सबसे बेहतरीन और प्यारा है.उन्होंने कहा कि मुल्क की मोहब्बत सबसे पहले है. वतन से मोहब्बत करना यह इमाम का हिस्सा है. इसी तरह पीजी कॉलेज के छात्र नेता मुकेश डूडी के नेतृत्व में भी शहर में एक तिरंगा वाहन रैली निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया.