ETV Bharat / state

मुस्लिम समुदाय इंडिया गठबंधन से नाराज, झारखंड में अल्पसंख्यक वर्ग से एक प्रत्याशी देने की मांग - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Minority candidate in Jharkhand. इंडिया गठबंधन द्वारा किसी भी मुस्लिम को उम्मीदवार नहीं बनाये जाने से झारखंड में मुसलमानों में गुस्सा है. इस संबंध में मुस्लिम समुदाय ने एक बैठक की और कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के अन्य दलों से एक सीट पर उनके समुदाय से एक उम्मीदवार देने की मांग की.

Minority candidate in Jharkhand
Minority candidate in Jharkhand
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 27, 2024, 12:24 PM IST

मुस्लिम समुदाय इंडिया ब्लॉक से नाराज

धनबाद: लोकसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है. झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर अभी मतदान होना बाकी है. एनडीए और इंडिया गठबंधन की ओर से सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं. लेकिन, किसी भी पार्टी की ओर से किसी अल्पसंख्यक समुदाय के किसी व्यक्ति को उम्मीदवार नहीं बनाया गया है. खासकर, इंडिया गठबंधन की ओर से एक भी मुस्लिम प्रत्याशी नहीं देने से मुस्लिम समाज में नाराजगी है और वे अब गोलबंद होने लगे हैं.

धनबाद के नया बाजार में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने इसे लेकर बैठक की. बैठक में कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी के अधिकतर मुस्लिम नेता मौजूद रहे. इस दौरान मुस्लिम समुदाय ने झारखंड के किसी भी लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन द्वारा प्रत्याशी नही देने पर अपनी नाराजगी जताई. साथ ही समय रहते झारखंड की किसी एक लोकसभा सीट पर प्रत्याशी देने की भी मांग की.

इस बैठक में सैकड़ों लोग शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में झारखंड के किसी भी लोकसभा क्षेत्र से अल्पसंख्यक उमीदवार देने की मांग की. बैठक में शामिल लोगों ने नेताओं के सामने अपना आक्रोश जाहिर करते हुए खुद को ठगे जाने की बात कही.

इस बैठक में शामिल कांग्रेस नेता (पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता) शमशेर आलम ने कहा कि झारखंड में 18% लोग उनके समुदाय के हैं, जिसके हिसाब से 3 लोकसभा सीट पर उनकी हिस्सेदारी बनती है. लेकिन लोकसभा सीट के लिए एक भी प्रत्याशी उनके समाज से नहीं चुना गया. अगर उनकी मांग पूरी नहीं होंगी तो वे दूसरे रणनीति पर विचार करेंगे.

उन्होंने कहा कि फिलहाल, वह किसी भी कैंडिडेट का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी ने कहा था कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी उनकी उतनी भागीदारी होगी. मगर भागीदारी के हिसाब से हिस्सेदारी नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें: चतरा संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशियों की राह मुश्किल, ओबीसी वर्ग और मुस्लिम समाज के लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी उतारने की बनाई योजना - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: आखिर कहां जायें मुसलमान: राष्ट्रीय दलों के बाद क्षेत्रीय दल ने भी मुसलमानों को ठुकराया, झारखंड में एक भी सीट पर नहीं बनाया प्रत्याशी - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: झारखंड में सीपीआई उम्मीदवारों को समर्थन देने की मुस्लिम संगठन ने की घोषणा, एनडीए और इंडिया ब्लॉक पर उपेक्षा का लगाया आरोप - Lok Sabha election 2024

मुस्लिम समुदाय इंडिया ब्लॉक से नाराज

धनबाद: लोकसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है. झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर अभी मतदान होना बाकी है. एनडीए और इंडिया गठबंधन की ओर से सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं. लेकिन, किसी भी पार्टी की ओर से किसी अल्पसंख्यक समुदाय के किसी व्यक्ति को उम्मीदवार नहीं बनाया गया है. खासकर, इंडिया गठबंधन की ओर से एक भी मुस्लिम प्रत्याशी नहीं देने से मुस्लिम समाज में नाराजगी है और वे अब गोलबंद होने लगे हैं.

धनबाद के नया बाजार में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने इसे लेकर बैठक की. बैठक में कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी के अधिकतर मुस्लिम नेता मौजूद रहे. इस दौरान मुस्लिम समुदाय ने झारखंड के किसी भी लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन द्वारा प्रत्याशी नही देने पर अपनी नाराजगी जताई. साथ ही समय रहते झारखंड की किसी एक लोकसभा सीट पर प्रत्याशी देने की भी मांग की.

इस बैठक में सैकड़ों लोग शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में झारखंड के किसी भी लोकसभा क्षेत्र से अल्पसंख्यक उमीदवार देने की मांग की. बैठक में शामिल लोगों ने नेताओं के सामने अपना आक्रोश जाहिर करते हुए खुद को ठगे जाने की बात कही.

इस बैठक में शामिल कांग्रेस नेता (पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता) शमशेर आलम ने कहा कि झारखंड में 18% लोग उनके समुदाय के हैं, जिसके हिसाब से 3 लोकसभा सीट पर उनकी हिस्सेदारी बनती है. लेकिन लोकसभा सीट के लिए एक भी प्रत्याशी उनके समाज से नहीं चुना गया. अगर उनकी मांग पूरी नहीं होंगी तो वे दूसरे रणनीति पर विचार करेंगे.

उन्होंने कहा कि फिलहाल, वह किसी भी कैंडिडेट का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी ने कहा था कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी उनकी उतनी भागीदारी होगी. मगर भागीदारी के हिसाब से हिस्सेदारी नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें: चतरा संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशियों की राह मुश्किल, ओबीसी वर्ग और मुस्लिम समाज के लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी उतारने की बनाई योजना - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: आखिर कहां जायें मुसलमान: राष्ट्रीय दलों के बाद क्षेत्रीय दल ने भी मुसलमानों को ठुकराया, झारखंड में एक भी सीट पर नहीं बनाया प्रत्याशी - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: झारखंड में सीपीआई उम्मीदवारों को समर्थन देने की मुस्लिम संगठन ने की घोषणा, एनडीए और इंडिया ब्लॉक पर उपेक्षा का लगाया आरोप - Lok Sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.