रायपुर: आज के आधुनिक युग में भी जादू टोना के मामले देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में एक सप्ताह के भीतर जादू टोना के नाम पर 9 लोगों की मौत के मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर सरकार को घेरने कांग्रेस ने जांच कमेटी बनाई है. वहीं दूसरी ओर सीएम साय ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए लोगों को जागरूक होने की बात कही है.
सीएम साय का कांग्रेस पर हमला: छत्तीसगढ़ में अपराध को लेकर कांग्रेस के आरोप पर सीएम साय ने कहा कि आंकड़े हमारे पास भी है. हमने भी जारी किए हैं. हमारी सरकार को 9 महीने हुए हैं. कांग्रेस अपने 5 साल के कार्यकाल में किसी भी साल के 9 महीने के आंकड़े निकाल ले. हमारे सरकार के 9 महीने के आंकड़े देख ले. हमारी सरकार में अपराध कम हुआ है.
जादू टोना के शक में हत्या पर सीएम साय: वही पिछले एक सप्ताह में जादू-टोना के शक में 9 लोगों की मौत मामले में कांग्रेस के जांच कमेटी बनाए जाने पर सीएम साय ने कहा की दुःख की बात है, 21वीं सदी में जादू-टोना समाज के बीच है. इसे हटाने की आवश्यकता है. सरकार की एजेंसिया जागरूकता अभियान चला रही है और आगे भी चलाई जाएगी. लेकिन सभी से आव्हान करना चाहूंगा, कि इसे अभियान के रूप में चलाने की आवश्यकता है. सबकी जिम्मेदारी है कि लोगों में जादू-टोना अंधविश्वास को हटाने के लिए हम काम करें.
कवर्धा हत्याकांड पर सीएम: कवर्धा हत्याकांड पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. गिरफ्तारी शुरू हो चुकी है. सरकार और पुलिस अलर्ट है. कांग्रेस की जांच समिति पर कहा विपक्ष में है. समिति बनाना उनका धर्म है.