ETV Bharat / state

धमतरी के पोटियाडीह में जिगरी दोस्त निकला कातिल, चंद पैसों के लिए बुझा दिया दूसरे के घर का चिराग - Murder revealed in Potiyadih

Arjuni Police caught murderer कहते हैं कातिल कितना भी होशियार क्यों न हो पुलिस की निगाहों से कभी छुप नहीं पाता. धमतरी की अर्जुनी पुलिस ने जिगरी दोस्त का कत्ल करने वाले ऐसे ही एक हत्यारे को गिरफ्तार किया है.

Arjuni Police caught murderer
जिगरी दोस्त निकला कातिल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 18, 2024, 5:05 PM IST

जिगरी दोस्त निकला कातिल

धमतरी: पोटियाडीह में दो दिनों पहले हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक का दोस्त ही निकला है. हत्या के पीछे की वजह पैसे का लेन देन रहा. मृतक और हत्यारे के बीच मजदूरी के पैसों के लेकर विवाद हुआ. पैसों का विवाद इतना बढ़ा कि दोस्त ने दोस्त की जान ले ली. पुलिस ने जांच के बाद हत्यारे दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

दोस्त निकला कातिल: पोटियाडीह में 17 मार्च को युवक का शव खेल के मैदान से बरामद हुआ था. पुलिस को हत्यारे का कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस की जांच जैसे ही आगे बढ़ी तो पता चला कि हत्या दोस्त ने की है. मृतक खिलेश्वर साहू और आरोपी हुमन साहू गहरे दोस्त थे. हत्या वाले दिन दोनों को बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ. मजदूरी के पैसों को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच मारपीट हो गई. पुलिस के मुताबिक वारदात के वक्त दोनों शराब के नशे में चूर थे. आरोपी ने मृतक पर जानलेवा हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

पुलिस की शार्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की वजह सिर में चोट लगने की वजह से हुई. अर्जुनी पुलिस ने सायबर सेल की मदद से आरोपी को खोज निकाला. हत्या की वजह पैसे का लेनदेन था. पुलिस ने जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. - आंजनेय वार्ष्णेय, एसपी, धमतरी

पुलिस का शक यकीन में बदला: मृतक युवक आखिरी बार अपने दोस्त के साथ ही देखा गया था. पुलिस का शक जैसे ही यकीन में बदला पुलिस ने युवक को धर दबोचा. पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो आरोपी ने कबूल किया कि उसने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने जांच रिपोर्ट बनाने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है.

बिलासपुर में तीन साल की मासूम से दरिंदगी, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, लोगों ने काटा बवाल
राजनांदगांव में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, पत्नी ने अपने प्रेमी से करवाई थी पति की हत्या
सौतेली मां के इलाज से परेशान बेटे ने की हत्या

जिगरी दोस्त निकला कातिल

धमतरी: पोटियाडीह में दो दिनों पहले हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक का दोस्त ही निकला है. हत्या के पीछे की वजह पैसे का लेन देन रहा. मृतक और हत्यारे के बीच मजदूरी के पैसों के लेकर विवाद हुआ. पैसों का विवाद इतना बढ़ा कि दोस्त ने दोस्त की जान ले ली. पुलिस ने जांच के बाद हत्यारे दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

दोस्त निकला कातिल: पोटियाडीह में 17 मार्च को युवक का शव खेल के मैदान से बरामद हुआ था. पुलिस को हत्यारे का कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस की जांच जैसे ही आगे बढ़ी तो पता चला कि हत्या दोस्त ने की है. मृतक खिलेश्वर साहू और आरोपी हुमन साहू गहरे दोस्त थे. हत्या वाले दिन दोनों को बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ. मजदूरी के पैसों को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच मारपीट हो गई. पुलिस के मुताबिक वारदात के वक्त दोनों शराब के नशे में चूर थे. आरोपी ने मृतक पर जानलेवा हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

पुलिस की शार्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की वजह सिर में चोट लगने की वजह से हुई. अर्जुनी पुलिस ने सायबर सेल की मदद से आरोपी को खोज निकाला. हत्या की वजह पैसे का लेनदेन था. पुलिस ने जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. - आंजनेय वार्ष्णेय, एसपी, धमतरी

पुलिस का शक यकीन में बदला: मृतक युवक आखिरी बार अपने दोस्त के साथ ही देखा गया था. पुलिस का शक जैसे ही यकीन में बदला पुलिस ने युवक को धर दबोचा. पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो आरोपी ने कबूल किया कि उसने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने जांच रिपोर्ट बनाने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है.

बिलासपुर में तीन साल की मासूम से दरिंदगी, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, लोगों ने काटा बवाल
राजनांदगांव में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, पत्नी ने अपने प्रेमी से करवाई थी पति की हत्या
सौतेली मां के इलाज से परेशान बेटे ने की हत्या
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.