ETV Bharat / state

लाडनूं में युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका, मामले की जांच में जुटी पुलिस - Youth murder case in Ladnun

Youth murder case in Ladnun, डीडवाना कुचामन जिले के लाडनूं उपखंड से एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Youth murder case in Ladnun
Youth murder case in Ladnun
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2024, 6:08 PM IST

कुचामनसिटी. डीडवाना कुचामन जिले के लाडनूं उपखंड से युवक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना रविवार रात की है. क्षेत्र के खामियाद गांव में कुछ असामाजिक लोगों ने पहले तो युवक की जमकर पिटाई की और फिर उसकी हत्या करके शव को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर लाडनूं पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप : परिजनों ने मामले में कुछ लोगों पर युवक का अपहरण कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नाराज ग्रामीण और परिजनों ने मोर्चा खोल दिया है. वहीं, राजकीय अस्पताल परिसर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - सवाई माधोपुर में युवक की हत्या का खुलासा, पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें - ब्लाइंड मर्डर की वारदात का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार, नववर्ष पर चाकू से वार कर की थी युवक की हत्या

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े ग्रामीण : इसके अलावा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ ही मृतक के परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े हैं. मामले को लेकर डीएसपी राजेंद्र बुरड़क ने बताया कि मृतक के भाई की ओर से थाने में दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

कुचामनसिटी. डीडवाना कुचामन जिले के लाडनूं उपखंड से युवक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना रविवार रात की है. क्षेत्र के खामियाद गांव में कुछ असामाजिक लोगों ने पहले तो युवक की जमकर पिटाई की और फिर उसकी हत्या करके शव को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर लाडनूं पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप : परिजनों ने मामले में कुछ लोगों पर युवक का अपहरण कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नाराज ग्रामीण और परिजनों ने मोर्चा खोल दिया है. वहीं, राजकीय अस्पताल परिसर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - सवाई माधोपुर में युवक की हत्या का खुलासा, पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें - ब्लाइंड मर्डर की वारदात का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार, नववर्ष पर चाकू से वार कर की थी युवक की हत्या

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े ग्रामीण : इसके अलावा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ ही मृतक के परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े हैं. मामले को लेकर डीएसपी राजेंद्र बुरड़क ने बताया कि मृतक के भाई की ओर से थाने में दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.