ETV Bharat / state

जामताड़ा में विवाहिता की हत्या कर शव को बाजार में फेंका, मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाया बेटी की हत्या का आरोप - जामताड़ा में विवाहिता की हत्या

Murder of married woman in Jamtara. जामताड़ा में विवाहिता की हत्या हुई है. विवाहिता की हत्या कर शव को बाजार में फेंक दिया गया था. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया और मामले में जांच शुरू कर दी है.

Murder In Jamtara
Murder Of Married Woman In Jamtara
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 12, 2024, 9:54 PM IST

जामताड़ा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के चलना गांव के बाजार से सोमवार को एक शादीशुदा महिला की लाश बरामद की गई है. महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक महिला के चेहरे और शरीर में गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं.

चलना गांव की रहने वाली की सवीना

पुलिस ने मृतक महिला की पहचान सवीना के रूप में की है. महिला चलना गांव की रहने वाले थी. चलना गांव के सनाउल मियां के साथ सवीना की 10-12 वर्ष पूर्व शादी हुई थी. वहीं मायका पक्ष के लोगों ने बेटी के पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

मायका पक्ष ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या करने का लगाया आरोप

मायका पक्ष के लोगों का आरोप है कि ससुराल में सवीना का पति और उसके परिवार वाले बराबर उसके साथ मारपीट करते थे. कई बार जान से मारने की धमकी दी गई थी. लंबे समय से विवाद चल रहा था. मायका पक्ष के लोगों का कहना है कि सवीना के पति और उसके परिवार वालों ने सवीना की हत्या कर लाश को बाजार में फेंक दिया है.

ससुराल पक्ष ने आरोपों को बताया बेबुनियाद, पति ने थाने में दिया आवेदन

उधर, ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि सवीना की हत्या किसी और ने की है. हत्या के पीछे उनका कोई हाथ नहीं है. दोनों पक्ष के लोगों ने थाने में आवेदन देकर शिकायत की है. मायके वालों ने जहां ससुराल पक्ष पर आवेदन देकर सवीना की हत्या कर लाश को फेंक देने का आरोप लगाया गया है तो वहीं दूसरी ओर पति ने थाने में आवेदन देकर सवीना की हत्या किसी और के द्वारा कर दिए जाने का आरोप लगाया गया है.

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

फिलहाल दोनों पक्षों के आवेदन पर पुलिस बारीकी से मामले की छानबीन में जुट गई है. सवीना की हत्या किसने की किस कारण से की गई है यह फिलहाल रहस्य बना हुआ है. पुलिस के अनुसंधान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा.

ये भी पढ़ें-

Dead Body Found In Jamtara: जामताड़ा में रेलवे लाइन के किनारे मिली युवक-युवती की लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Crime News Jamtara: जामताड़ा में शव बरामद, शिनाख्त के लिए पुलिस कर रही प्रयास

सब्जी बेचकर लौट रहे विक्रेता की निर्मम हत्या, कातिल ने रेत दिया गला

जामताड़ा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के चलना गांव के बाजार से सोमवार को एक शादीशुदा महिला की लाश बरामद की गई है. महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक महिला के चेहरे और शरीर में गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं.

चलना गांव की रहने वाली की सवीना

पुलिस ने मृतक महिला की पहचान सवीना के रूप में की है. महिला चलना गांव की रहने वाले थी. चलना गांव के सनाउल मियां के साथ सवीना की 10-12 वर्ष पूर्व शादी हुई थी. वहीं मायका पक्ष के लोगों ने बेटी के पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

मायका पक्ष ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या करने का लगाया आरोप

मायका पक्ष के लोगों का आरोप है कि ससुराल में सवीना का पति और उसके परिवार वाले बराबर उसके साथ मारपीट करते थे. कई बार जान से मारने की धमकी दी गई थी. लंबे समय से विवाद चल रहा था. मायका पक्ष के लोगों का कहना है कि सवीना के पति और उसके परिवार वालों ने सवीना की हत्या कर लाश को बाजार में फेंक दिया है.

ससुराल पक्ष ने आरोपों को बताया बेबुनियाद, पति ने थाने में दिया आवेदन

उधर, ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि सवीना की हत्या किसी और ने की है. हत्या के पीछे उनका कोई हाथ नहीं है. दोनों पक्ष के लोगों ने थाने में आवेदन देकर शिकायत की है. मायके वालों ने जहां ससुराल पक्ष पर आवेदन देकर सवीना की हत्या कर लाश को फेंक देने का आरोप लगाया गया है तो वहीं दूसरी ओर पति ने थाने में आवेदन देकर सवीना की हत्या किसी और के द्वारा कर दिए जाने का आरोप लगाया गया है.

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

फिलहाल दोनों पक्षों के आवेदन पर पुलिस बारीकी से मामले की छानबीन में जुट गई है. सवीना की हत्या किसने की किस कारण से की गई है यह फिलहाल रहस्य बना हुआ है. पुलिस के अनुसंधान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा.

ये भी पढ़ें-

Dead Body Found In Jamtara: जामताड़ा में रेलवे लाइन के किनारे मिली युवक-युवती की लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Crime News Jamtara: जामताड़ा में शव बरामद, शिनाख्त के लिए पुलिस कर रही प्रयास

सब्जी बेचकर लौट रहे विक्रेता की निर्मम हत्या, कातिल ने रेत दिया गला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.