ETV Bharat / state

प्रेमी ही निकला कातिल, प्रेमिका की सगाई होने पर था खफा, गला दबाकर की थी हत्या - Murder of girl revealed in Dholpur

धौलपुर में कुछ दिन पहले हुई एक युवती की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में युवती के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने से प्रेमी खफा था.

Murder of girl revealed in Dholpur,  The lover had murdered the girl
प्रेमी ही निकला कातिल.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 16, 2024, 7:49 PM IST

प्रेमी ही निकला कातिल.

धौलपुर. सरमथुरा थाना क्षेत्र के बरौली गांव में 1 फरवरी की रात को युवती की हुई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवती के आशिक ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. स्थानीय पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को दबोच लिया है. आरोपी मृतक युवती के भाई का रिश्ते में साला लगता है. प्रेमिका की दूसरे युवक से सगाई होने पर प्रेमी ने खूनी खेल को अंजाम दिया है.

सरमथुरा थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि 1 फरवरी की रात को थाना इलाके के बरौली गांव में 25 वर्षीय युवती की गला घोट कर हत्या हुई थी. सुबह 4 बजे परिजनों ने सीढ़ियों पर गंभीर अवस्था में युवती को देखा और सरमथुरा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. तब तक युवती की मौत हो चुकी थी. मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले में जांच पड़ताल शुरू की.

इसे भी पढ़ें-घर के पीछे संदिग्ध अवस्था में मिली युवती की लाश, परिजनों ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा

कहीं और शादी तय होने से नाराज था प्रेमी : थाना प्रभारी ने बताया कि 2 फरवरी को मृतक युवती के भाई सौरभ गर्ग ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि ब्लाइंड मर्डर होने की वजह से वारदात का खुलासा करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में साइबर सेल की मदद ली गई. युवती के मोबाइल नंबर के आधार पर उसके प्रेमी की कॉल डिटेल्स प्राप्त हुई. मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक युवती का अफेयर उसके बड़े भाई के साले के साथ चल रहा था. घटना से 5 दिन पहले ही युवती की बाड़ी शहर में दूसरे युवक के साथ सगाई हुई थी. इससे नाराज होकर प्रेमी ने हत्या की साजिश रच डाली. थानाधिकारी ने बताया कि 1 फरवरी को आरोपी ने मैसेज कर युवती को कमरे से बाहर बुलाया और गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है.

प्रेमी ही निकला कातिल.

धौलपुर. सरमथुरा थाना क्षेत्र के बरौली गांव में 1 फरवरी की रात को युवती की हुई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवती के आशिक ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. स्थानीय पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को दबोच लिया है. आरोपी मृतक युवती के भाई का रिश्ते में साला लगता है. प्रेमिका की दूसरे युवक से सगाई होने पर प्रेमी ने खूनी खेल को अंजाम दिया है.

सरमथुरा थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि 1 फरवरी की रात को थाना इलाके के बरौली गांव में 25 वर्षीय युवती की गला घोट कर हत्या हुई थी. सुबह 4 बजे परिजनों ने सीढ़ियों पर गंभीर अवस्था में युवती को देखा और सरमथुरा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. तब तक युवती की मौत हो चुकी थी. मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले में जांच पड़ताल शुरू की.

इसे भी पढ़ें-घर के पीछे संदिग्ध अवस्था में मिली युवती की लाश, परिजनों ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा

कहीं और शादी तय होने से नाराज था प्रेमी : थाना प्रभारी ने बताया कि 2 फरवरी को मृतक युवती के भाई सौरभ गर्ग ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि ब्लाइंड मर्डर होने की वजह से वारदात का खुलासा करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में साइबर सेल की मदद ली गई. युवती के मोबाइल नंबर के आधार पर उसके प्रेमी की कॉल डिटेल्स प्राप्त हुई. मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक युवती का अफेयर उसके बड़े भाई के साले के साथ चल रहा था. घटना से 5 दिन पहले ही युवती की बाड़ी शहर में दूसरे युवक के साथ सगाई हुई थी. इससे नाराज होकर प्रेमी ने हत्या की साजिश रच डाली. थानाधिकारी ने बताया कि 1 फरवरी को आरोपी ने मैसेज कर युवती को कमरे से बाहर बुलाया और गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.