उन्नाव : उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के एक गांव के मासूम (5) का शव उसी गांव में रहने वाले एक युवक की घर की कोठरी में भूसे में मिला. बताया गया कि मासूम सोमवार को खेलने निकला था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. इसके बाद मंगलवार को शव मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कह रही है.
पुलिस के अनुसार मुताबिक थाना फतेहपुर चौरासी पर महेश निवासी गोंदरी थाना फतेहपुर चौरासी उन्नाव का भतीजा अक्षत पुत्र दिनेश प्रजापति (5) खेलते-खेलते गांव से कहीं लापता हो गया था. परिजनों के काफी खोजबीन के बाद अक्षत का कहीं पता न चलने पर पुलिस को सूचना दी थी. मुकदमा दर्ज करने के बाद थाना स्तर पर दो टीमों का गठन कर अक्षत की खोज के लिए लगाया गया था. मंगलवार को अक्षत का शव गांव के सुरेश पुत्र रामस्वरूप (40) के घर में भूसे की कोठरी में मिलने की सूचना मिली. मासूम का शव बोरी में बंद था. जिसका किसी ने धारदार हथियार से गला काट दिया था.
सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि प्रथमदृष्ट्टया बच्चे की हत्या कर शव छुपाने का मामला सामने आया है. इस मामले में आरोपी सुरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.