सुल्तानपुर : योगी सरकार भले ही अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति का दावा कर रही है, लेकिन अपराधियों पर अंकुश के नाम पर महज औपचारिकता ही दिख रही है. सुल्तानपुर में रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी की हत्या से ऐसे ही सवाल क्षेत्र लोगों के जहन में हैं. कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए बाइकसवार बदमाशों ने बाजार से घर लौट रहे रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया है कि प्राथमिक जांच में जमीन विवाद का मामला सामने आया है. इसमें कुछ नाम प्रकाश में आए हैं. कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा. इसके अलावा पुलिस हत्या के अन्य कारणों की भी छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें : सुलतानपुर: बेटे की जानकारी नहीं देने पिता की गोली मारकर हत्या