ETV Bharat / state

सुल्तानपुर में रिटायर्ड रोडवेजकर्मी की गोली मारकर हत्या, तीन आरोपी हिरासत में

Murder in Sultanpur : पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. प्राथमिक जांच में जमीन विवाद का मामला सामने आया है.

सुल्तानपुर में हत्या.
सुल्तानपुर में हत्या. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

सुल्तानपुर : योगी सरकार भले ही अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति का दावा कर रही है, लेकिन अपराधियों पर अंकुश के नाम पर महज औपचारिकता ही दिख रही है. सुल्तानपुर में रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी की हत्या से ऐसे ही सवाल क्षेत्र लोगों के जहन में हैं. कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए बाइकसवार बदमाशों ने बाजार से घर लौट रहे रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

सुल्तानपुर में रिटायर्ड रोडवेजकर्मी की हत्या. देखें खबर (Video Credit : ETV Bharat)
मामला गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का है. नरायनपुर निवासी रिटायर्ड रोडवेज कर्मी सुरेंद्र पांडे (65) सुदनापुर साइकिल से बाजार सब्जी लेने गए थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाश ने रहजनपुर गांव के पास उन पर ताबड़तोड़ फायर झोंक दिए. गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसी बीच बाइक सवार मौके से भाग निकले. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सुरेंद्र पांडे को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.




अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया है कि प्राथमिक जांच में जमीन विवाद का मामला सामने आया है. इसमें कुछ नाम प्रकाश में आए हैं. कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा. इसके अलावा पुलिस हत्या के अन्य कारणों की भी छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़ें : पत्नी और बच्चों से छुटकारा पाने के लिए खुद की मौत की रची साजिश, दूसरे की हत्या कर जलाया शव, पहना दिए अपने कपड़े

यह भी पढ़ें : सुलतानपुर: बेटे की जानकारी नहीं देने पिता की गोली मारकर हत्या

सुल्तानपुर : योगी सरकार भले ही अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति का दावा कर रही है, लेकिन अपराधियों पर अंकुश के नाम पर महज औपचारिकता ही दिख रही है. सुल्तानपुर में रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी की हत्या से ऐसे ही सवाल क्षेत्र लोगों के जहन में हैं. कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए बाइकसवार बदमाशों ने बाजार से घर लौट रहे रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

सुल्तानपुर में रिटायर्ड रोडवेजकर्मी की हत्या. देखें खबर (Video Credit : ETV Bharat)
मामला गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का है. नरायनपुर निवासी रिटायर्ड रोडवेज कर्मी सुरेंद्र पांडे (65) सुदनापुर साइकिल से बाजार सब्जी लेने गए थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाश ने रहजनपुर गांव के पास उन पर ताबड़तोड़ फायर झोंक दिए. गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसी बीच बाइक सवार मौके से भाग निकले. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सुरेंद्र पांडे को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.




अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया है कि प्राथमिक जांच में जमीन विवाद का मामला सामने आया है. इसमें कुछ नाम प्रकाश में आए हैं. कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा. इसके अलावा पुलिस हत्या के अन्य कारणों की भी छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़ें : पत्नी और बच्चों से छुटकारा पाने के लिए खुद की मौत की रची साजिश, दूसरे की हत्या कर जलाया शव, पहना दिए अपने कपड़े

यह भी पढ़ें : सुलतानपुर: बेटे की जानकारी नहीं देने पिता की गोली मारकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.