सीतापुर : रामपुर-मथुरा के पाल्हापुर गांव का हत्याकांड किसी के जेहन से उतरा भी नहीं था कि जिले में फिर रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात घटित होने से हड़कंप मच गया. जिले के सकरन थाना क्षेत्र के मुरथना गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि पैसों के विवाद में बेटों ने पिता की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यूके लिप्टिस के 24 हजार रुपए के बेचे थे पेड़ : जिले के सकरन थाना क्षेत्र के मुर्थना गांव निवासी राम अवतार (65) के तीन बेटे राजू, पप्पू व ओमकार हैं. बताया जा रहा है कि सबसे छोटे बेटे ओमकार की शादी 2 वर्ष पूर्व हुई थी. जिसमें राम अवतार ने कुछ पैसे कोटरा निवासी अवस्थी से उधार लिए थे. वहीं, उधार पैसा चुकाने के लिए उन्होंने खेत में लगे यूके लिप्टिस के 24 हजार रुपए के पेड़ बेचे थे. रुपए के बंटवारे के लिए राजू व पप्पू लगातार विवाद कर रहे थे. विवाद इतना बढ़ा कि रात करीब 10 बजे राजू व पप्पू ने लाठी डंडों से पिता राम अवतार पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. जिसके बाद राम अवतार की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस मामले में जब एसओ दिग्विजय पांडे से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. आरोपी पुत्रों को हिरासत में ले लिया गया है. राम अवतार की पत्नी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया जा रहा है, कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : जमीनी विवाद के चलते दिन दहाड़े युवक की धारदार हथियार से हत्या
यह भी पढ़ें : अर्धनग्न अवस्था में युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप, शिनाख्त में जुटी पुलिस