शेखपुराः बिहार के शेखपुरा में एक दर्दनाक घटना ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया. नशे की लत से बर्बाद एक पिता ने अपने ही सात वर्षीय बेटे को किउल नदी में फेंक दिया. नशे के कारण वर्षों से घर में तनाव बना हुआ था, जिसके चलते पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके में रहने को मजबूर हो गई थी. 20 सितंबर को पिता दादा-दादी से मिलाने का झांसा देकर बेटे को साथ ले गया और उसे नदी में फेंक दिया. पुलिस ने मासूम का शव गढ़ी विशनपुर के पास बरामद किया है.
आरोपी पिता गिरफ्तारः पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार पिता मृगेंद्र सिंह शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के एकाढा गांव का रहने वाला है. इस संबंध में मृत बच्चे की मां वीणा देवी ने सात वर्षीय बेटे की हत्या करने की प्राथमिकी शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना में दर्ज करायी है. पहले तो आरोपी पिता ने इस घटना की सूचना देते हुए बेटे के नदी में गिरने की बात बताई. लेकिन, जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो बेटे को नदी में फेंकने की बात को स्वीकार कर लिया.
पति-पत्नी में होता था झगड़ाः बताया जाता है कि आरोपी पिता नशेबाज है. इस वजह से शादी के बाद से ही पति और पत्नी में झगड़ा होते रहता था. पति के रवैये से परेशान महिला अपने बच्चों के साथ आठ वर्षों से मियनबीघा गांव स्थित अपने नैहर में रह रही थी. 20 सितंबर को मृगेंद्र अपनी ससुराल पहुंचा. दुर्गा पूजा पर बेटे को दादा दादी से मिलवाने की बात कहते हुए अपने साथ लेकर चला गया. इसके बाद रिश्ते को शर्मसार करने वाली वारदात को अंजाम दिया.
"शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के एकाढा गांव निवासी मृगेन्द्र कुमार ने अपने 7 वर्षीय पुत्र हरेराम उर्फ धुलेमन की हत्या कर दी. घटना से कुछ दिन पहले, 20 सितंबर को मृगेन्द्र अपने बेटे को ससुराल से लेकर निकला था."- अरविंद कुमार सिन्हा, शेखपुरा एसडीपीओ
इसे भी पढ़ेंः पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने दूधमुंहे बेटे को सिलबट्टा से कूचकर मार डाला, आरोपी पिता गिरफ्तार - murder in nawada