ETV Bharat / state

शेखपुरा में पिता ने 7 साल के बेटे को किऊल नदी में फेंका, जितिया के अगले दिन मिली लाश - MURDER IN SHEIKHPURA

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 14 hours ago

Updated : 11 hours ago

father threw son in river 'जो हुआ नशे का शिकार उजड़ा घर परिवार'. यह पंक्ति अक्सर दीवारों पर लिखी दिखती है, फिर भी लोग इससे सबक नहीं लेते हैं. शेखपुरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. घटना नशे के दुष्प्रभावों को बयां करती है, जिसने एक और परिवार को बर्बाद कर दिया. पिता के नशेड़ी होने की कीमत एक मासूम ने अपनी जान देकर चुकायी. पढ़ें, विस्तार से. पढ़ें, विस्तार से.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

शेखपुराः बिहार के शेखपुरा में एक दर्दनाक घटना ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया. नशे की लत से बर्बाद एक पिता ने अपने ही सात वर्षीय बेटे को किउल नदी में फेंक दिया. नशे के कारण वर्षों से घर में तनाव बना हुआ था, जिसके चलते पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके में रहने को मजबूर हो गई थी. 20 सितंबर को पिता दादा-दादी से मिलाने का झांसा देकर बेटे को साथ ले गया और उसे नदी में फेंक दिया. पुलिस ने मासूम का शव गढ़ी विशनपुर के पास बरामद किया है.

आरोपी पिता गिरफ्तारः पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार पिता मृगेंद्र सिंह शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के एकाढा गांव का रहने वाला है. इस संबंध में मृत बच्चे की मां वीणा देवी ने सात वर्षीय बेटे की हत्या करने की प्राथमिकी शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना में दर्ज करायी है. पहले तो आरोपी पिता ने इस घटना की सूचना देते हुए बेटे के नदी में गिरने की बात बताई. लेकिन, जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो बेटे को नदी में फेंकने की बात को स्वीकार कर लिया.

शेखपुरा में बेटे की हत्या. (ETV Bharat)

पति-पत्नी में होता था झगड़ाः बताया जाता है कि आरोपी पिता नशेबाज है. इस वजह से शादी के बाद से ही पति और पत्नी में झगड़ा होते रहता था. पति के रवैये से परेशान महिला अपने बच्चों के साथ आठ वर्षों से मियनबीघा गांव स्थित अपने नैहर में रह रही थी. 20 सितंबर को मृगेंद्र अपनी ससुराल पहुंचा. दुर्गा पूजा पर बेटे को दादा दादी से मिलवाने की बात कहते हुए अपने साथ लेकर चला गया. इसके बाद रिश्ते को शर्मसार करने वाली वारदात को अंजाम दिया.

"शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के एकाढा गांव निवासी मृगेन्द्र कुमार ने अपने 7 वर्षीय पुत्र हरेराम उर्फ धुलेमन की हत्या कर दी. घटना से कुछ दिन पहले, 20 सितंबर को मृगेन्द्र अपने बेटे को ससुराल से लेकर निकला था."- अरविंद कुमार सिन्हा, शेखपुरा एसडीपीओ

इसे भी पढ़ेंः पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने दूधमुंहे बेटे को सिलबट्टा से कूचकर मार डाला, आरोपी पिता गिरफ्तार - murder in nawada

शेखपुराः बिहार के शेखपुरा में एक दर्दनाक घटना ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया. नशे की लत से बर्बाद एक पिता ने अपने ही सात वर्षीय बेटे को किउल नदी में फेंक दिया. नशे के कारण वर्षों से घर में तनाव बना हुआ था, जिसके चलते पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके में रहने को मजबूर हो गई थी. 20 सितंबर को पिता दादा-दादी से मिलाने का झांसा देकर बेटे को साथ ले गया और उसे नदी में फेंक दिया. पुलिस ने मासूम का शव गढ़ी विशनपुर के पास बरामद किया है.

आरोपी पिता गिरफ्तारः पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार पिता मृगेंद्र सिंह शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के एकाढा गांव का रहने वाला है. इस संबंध में मृत बच्चे की मां वीणा देवी ने सात वर्षीय बेटे की हत्या करने की प्राथमिकी शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना में दर्ज करायी है. पहले तो आरोपी पिता ने इस घटना की सूचना देते हुए बेटे के नदी में गिरने की बात बताई. लेकिन, जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो बेटे को नदी में फेंकने की बात को स्वीकार कर लिया.

शेखपुरा में बेटे की हत्या. (ETV Bharat)

पति-पत्नी में होता था झगड़ाः बताया जाता है कि आरोपी पिता नशेबाज है. इस वजह से शादी के बाद से ही पति और पत्नी में झगड़ा होते रहता था. पति के रवैये से परेशान महिला अपने बच्चों के साथ आठ वर्षों से मियनबीघा गांव स्थित अपने नैहर में रह रही थी. 20 सितंबर को मृगेंद्र अपनी ससुराल पहुंचा. दुर्गा पूजा पर बेटे को दादा दादी से मिलवाने की बात कहते हुए अपने साथ लेकर चला गया. इसके बाद रिश्ते को शर्मसार करने वाली वारदात को अंजाम दिया.

"शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के एकाढा गांव निवासी मृगेन्द्र कुमार ने अपने 7 वर्षीय पुत्र हरेराम उर्फ धुलेमन की हत्या कर दी. घटना से कुछ दिन पहले, 20 सितंबर को मृगेन्द्र अपने बेटे को ससुराल से लेकर निकला था."- अरविंद कुमार सिन्हा, शेखपुरा एसडीपीओ

इसे भी पढ़ेंः पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने दूधमुंहे बेटे को सिलबट्टा से कूचकर मार डाला, आरोपी पिता गिरफ्तार - murder in nawada

Last Updated : 11 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.