ETV Bharat / state

पटना में मठ के पास बंधक बनाकर युवक की हत्या, गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर पर पत्थर बरसाये

दानापुर के लखनीबिगहा मठ के पास एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर तोड़फोड़ की.

पटना में हत्या
पटना में हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 14, 2024, 3:32 PM IST

Updated : Oct 14, 2024, 4:25 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हत्या के बाद इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है. बताया जा रहा है कि दानापुर मे लखनीबिगहा मठ के पास एक युवक को बंधक बना लिया. उसके बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जामकर आरोपित के घर तोड़फोड़ कर दी.

दानापुर में युवक की हत्या: मृतक युवक की पहचान दानापुर थाना क्षेत्र के लखनी बिगहा मठपर निवासी विजेंद्र राय के 25 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आरोपी के घर पर शव रखकर करीब तीन घंटे तक हंगामा व प्रदर्शन किया गया. सूचना मिलने पर एएसपी दीक्षा भावरे, दानापुर, खगौल, शाहपुर पुलिस समेत अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया.

पटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
पटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

"पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में तीन आरोपी को घर से निकाल कर हिरासत में लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है." -दीक्षा भांवरे, दानापुर, एएसपी

बंधक बनाकर पिटाई: मृतक के परिजनों ने बताया कि विशाल रविवार की रात बगल में रहे प्यारे लाल की पत्नी के श्राद्ध का भोज खाना खाकर घर वापस आया था. इसी दौरान सुभाष राय, सुबोध राय उनके परिजनों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया था. सोमवार को सुबह विशाल शौच करने बधार में गया था तो आरोपी ने विशाल को मारपीट कर बंधक बनाकर अपने घर लाकर पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी.

पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास: सूचना मिलने के बाद मृतक विशाल के परिजन पहुंचे तो उनको भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. जिससे स्थानीय लोग व परिजन आक्रोशित होकर विरोध करते हुए आरोपी के घर हमला करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. यही नहीं आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया था. आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर पर पथराव कर शीशे फोड़ दिये और घर के बाहर खड़ी तीन कार व आधा दर्जन बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

ये भी पढ़ें

दुर्गा पूजा की शॉपिंग के लिए बाजार गए थे तीन दोस्त, बहस के बाद एक ने दूसरे को मारी गोली, मौत

पटना में रिटायर्ड सचिवालय कर्मी की हत्या, मॉर्निंग वॉक के दौरान अपराधियों ने गोलियों से भूना

पटना में मोबाइल कारोबारी की हत्या, घर लौटने के दौरान मारी गोली - Murder In Patna

पटना में जमीन विवाद में हत्या, पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने सिर पर मारी गोली - Murder In Patna

पटना: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हत्या के बाद इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है. बताया जा रहा है कि दानापुर मे लखनीबिगहा मठ के पास एक युवक को बंधक बना लिया. उसके बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जामकर आरोपित के घर तोड़फोड़ कर दी.

दानापुर में युवक की हत्या: मृतक युवक की पहचान दानापुर थाना क्षेत्र के लखनी बिगहा मठपर निवासी विजेंद्र राय के 25 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आरोपी के घर पर शव रखकर करीब तीन घंटे तक हंगामा व प्रदर्शन किया गया. सूचना मिलने पर एएसपी दीक्षा भावरे, दानापुर, खगौल, शाहपुर पुलिस समेत अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया.

पटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
पटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

"पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में तीन आरोपी को घर से निकाल कर हिरासत में लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है." -दीक्षा भांवरे, दानापुर, एएसपी

बंधक बनाकर पिटाई: मृतक के परिजनों ने बताया कि विशाल रविवार की रात बगल में रहे प्यारे लाल की पत्नी के श्राद्ध का भोज खाना खाकर घर वापस आया था. इसी दौरान सुभाष राय, सुबोध राय उनके परिजनों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया था. सोमवार को सुबह विशाल शौच करने बधार में गया था तो आरोपी ने विशाल को मारपीट कर बंधक बनाकर अपने घर लाकर पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी.

पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास: सूचना मिलने के बाद मृतक विशाल के परिजन पहुंचे तो उनको भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. जिससे स्थानीय लोग व परिजन आक्रोशित होकर विरोध करते हुए आरोपी के घर हमला करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. यही नहीं आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया था. आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर पर पथराव कर शीशे फोड़ दिये और घर के बाहर खड़ी तीन कार व आधा दर्जन बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

ये भी पढ़ें

दुर्गा पूजा की शॉपिंग के लिए बाजार गए थे तीन दोस्त, बहस के बाद एक ने दूसरे को मारी गोली, मौत

पटना में रिटायर्ड सचिवालय कर्मी की हत्या, मॉर्निंग वॉक के दौरान अपराधियों ने गोलियों से भूना

पटना में मोबाइल कारोबारी की हत्या, घर लौटने के दौरान मारी गोली - Murder In Patna

पटना में जमीन विवाद में हत्या, पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने सिर पर मारी गोली - Murder In Patna

Last Updated : Oct 14, 2024, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.