ETV Bharat / state

नवादा में युवती की गोली मारकर हत्या, झारखंड से आ रही थी अपने घर - NAWADA MURDER

नवादा में युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. युवती अपने पिता के साथ झारखंड से बेगूसराय जा रही थी.

नवादा में युवती की हत्या
नवादा में युवती की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 29, 2024, 7:07 PM IST

Updated : Oct 29, 2024, 7:35 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में अपराधियों ने चलती कार में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे कार में सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई. यह पूरी घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के पार्वती पहाड़ के पास की है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तफ्तीश में जुट गई.

नवादा युवती की हत्या: दरअसल, बीती रात 28 अक्टूबर को युवती अपने पिता के साथ झारखंड के कोडरमा से बरबीघा जा रही थी. इसी क्रम पहले से घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने शाहपुर थाना क्षेत्र के पार्वती गांव के पास चलती कार फायरिंग शुरू कर दी. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची शाहपुर थाना की पुलिस ने कार में दो जगह पर बुलेट्स के पॉइंट्स भी पाए हैं.

झारखंड से जा रहे थे बछवाड़ा: मृत युवती की पहचान बेगूसराय जिले के बछवारा निवासी मनोज कुमार की 26 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार को आरती और उसके पिता मनोज कुमार बछवाड़ा से झारखंड के कोडरमा गए हुए थे.

डीएलएड में असाइनमेंट पेपर जमा करवाने गये थे कोरडरमा: पिता ने बताया कि, ''बेटी का डीएलएड में असाइनमेंट पेपर जमा करवाने के लिए गए हुए थे. असाइनमेंट पेपर जमा कराकर वे अपने कार से घर वापस लौट रहे थे, लेकिन इसी बीच शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पार्वती पहाड़ के पास बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उनके कार को रोक दिया और उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें एक गोली आरती के सीने में जा लगी, जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई.''

पुलिस ने दो खोखा बरामद किया: घटनास्थल पर मौजूद रह पिता ने तत्काल इसकी जानकारी शाहपुर थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. वहीं सुबह को घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम पहुंची जहां जांच के दौरान टीम ने दो खोखा बरामद किया. परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. इस घटना को किसने अंजाम दिया है इसका खुलासा अबतक नहीं हो सका है.

''सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. अस्पताल में इलाज के दौरान आरती कुमारी (26) की मौत हो गई. पुलिस एफएसएल की मदद से जांच कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.''- धर्मेंद्र कुमार, अंचल निरीक्षक

नवादा: बिहार के नवादा में अपराधियों ने चलती कार में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे कार में सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई. यह पूरी घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के पार्वती पहाड़ के पास की है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तफ्तीश में जुट गई.

नवादा युवती की हत्या: दरअसल, बीती रात 28 अक्टूबर को युवती अपने पिता के साथ झारखंड के कोडरमा से बरबीघा जा रही थी. इसी क्रम पहले से घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने शाहपुर थाना क्षेत्र के पार्वती गांव के पास चलती कार फायरिंग शुरू कर दी. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची शाहपुर थाना की पुलिस ने कार में दो जगह पर बुलेट्स के पॉइंट्स भी पाए हैं.

झारखंड से जा रहे थे बछवाड़ा: मृत युवती की पहचान बेगूसराय जिले के बछवारा निवासी मनोज कुमार की 26 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार को आरती और उसके पिता मनोज कुमार बछवाड़ा से झारखंड के कोडरमा गए हुए थे.

डीएलएड में असाइनमेंट पेपर जमा करवाने गये थे कोरडरमा: पिता ने बताया कि, ''बेटी का डीएलएड में असाइनमेंट पेपर जमा करवाने के लिए गए हुए थे. असाइनमेंट पेपर जमा कराकर वे अपने कार से घर वापस लौट रहे थे, लेकिन इसी बीच शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पार्वती पहाड़ के पास बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उनके कार को रोक दिया और उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें एक गोली आरती के सीने में जा लगी, जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई.''

पुलिस ने दो खोखा बरामद किया: घटनास्थल पर मौजूद रह पिता ने तत्काल इसकी जानकारी शाहपुर थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. वहीं सुबह को घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम पहुंची जहां जांच के दौरान टीम ने दो खोखा बरामद किया. परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. इस घटना को किसने अंजाम दिया है इसका खुलासा अबतक नहीं हो सका है.

''सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. अस्पताल में इलाज के दौरान आरती कुमारी (26) की मौत हो गई. पुलिस एफएसएल की मदद से जांच कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.''- धर्मेंद्र कुमार, अंचल निरीक्षक

ये भी पढ़ें

नवादा में बच्चों के विवाद में फायरिंग, एक परिवार के तीन लोग जख्मी - Dispute In Nawada

नवादा में गोलीबारी करने वाला आरोपी गिफ्तार, 4 घंटे के अंदर पुलिस ने दबोचा

Firing In Nawada: हिसुआ व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पर फायरिंग, बाल-बाल बची जान

नवादा में फायरिंग, युवक को लगी गोली.. अस्पताल में भर्ती

Last Updated : Oct 29, 2024, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.