नालंदा : बिहार के नालंदा में इनदिनों अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं. जहां आए अपराधी लूट, हत्या, चोरी, छिनतई, डकैती जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस के लिए यह घटनाएं चुनौती बनती जा रही है.
नालंदा में गोली मारकर हत्या : ताजा मामला हिलसा थाना क्षेत्र के अरपा गांव का है. जहां बेखौफ बदमाशों ने एक अधेड़ को घर से बुलाकर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र अरपा गांव निवासी स्व. रामजतन शर्मा के 55 वर्षीय पुत्र विमलेश शर्मा उर्फ लाला सिंह के के रूप में हुई है.
घर से बुलाया, फिर सिर में मार दी गोली : घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि, ''किसी ने फोन कर घर से बुलाया. गांव से महज एक किलोमीटर दूर अरपा-सुल्तानपुर मार्ग में पूर्व मुखिया अजित सिंह के ईंट भट्ठा के समीप पूर्व से घात लगाए स्कार्पियो सवार अपराधियों ने गोली मार दी.''
भागने के क्रम में अपराधियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त : हत्या करने के बाद गाड़ी पर सवार होकर अपराधी भागने लगा. लेकिन आगे जाकर स्कॉर्पियो गड्ढे में पलट गई, फिर भी बदमाश स्कार्पियो छोड़कर भागने में सफल रहे. सूचना पर पहुंची पुलिस अपराधियों की स्कार्पियो को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है.
खून से लथपथ तड़प रहे थे विमलेश : इधर, गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर वहां पहुंचे तो देखा कि विमलेश शर्मा उर्फ लाला सिंह खून से लथपथ तड़प रहे है. लोगों ने उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है.
''सूचना मिली कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. बाद में पता चला कि सिर में गोली मारकर हत्या हुई है. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. डॉग स्क्वायड और FSL की टीम को बुलाकर मामले की जांच की जा रही है.''- सुमित कुमार, हिलसा डीएसपी
कहीं बेटे की दूसरा शादी तो नहीं बना काल!: घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. ग्रामीणों में चर्चा है कि मृतक के पुत्र ने पहली पत्नी को रहते दूसरी शादी की थी. जिसके बाद से पहली पत्नी के मायके वालों से मुकदमा चल रहा है. संभवतः इसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें :-
नालंदा में किसान की गोली मारकर हत्या, पुल पर घेरा फिर बसरा दी गोली
घर की नाली में खून बह रहा था, कमरे में पति-पत्नी का अधजला शव बरामद
नालंदा में JDU के दिग्गज नेता की गोली मारकर हत्या, CM नीतीश के गृह जिले में सनसनी