नालंदा: बिहार के नालंदा में इनदिनों हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला चेरो सहायक थाना क्षेत्र के हिराजित तीन मोहानी का है. जहां पेशे से चालक रहे एक शख्स की बेरहमी से मारपीट कर उसके प्राइवेट पार्ट काट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. दरअसल चेरो ओपी प्रभारी को ग्रामीणों ने सूचना दी कि चेरो ओपी क्षेत्र के चेरो बाजार से करीब दो किलोमीटर पश्चिम सेवदाह गांव जाने वाली सड़क के किनारे एक युवक का शव पड़ा है. सूचना पर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल भेज दिया.
"रविवार की सुबह चेरो ओपी के हिराजित तिमोहनी के पास एक व्यक्ति का शव होने की सूचना पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. शव की पहचान कर ली गई है. उसके गले एवं शरीर के अन्य भाग पर जख्म के गहरे निशान पाया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा पुलिस सभी बिंदुओं पर बारिकी से अनुसंधान कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है." -नूरुल हक, सदर डीएसपी, नालंदा
नालंदा में हत्या: मृतक की पहचान चेरो ओपी क्षेत्र के चखामिन्द गांव निवासी स्वर्गीय डॉ दिनेश सिंह के पुत्र अभिनव कुमार उर्फ विकास कुमार के रूप में की गई है.शख्स हरनौत में ही चालक का काम करता था.मृतक के परिवारवालों ने बताया कि रात को किसी व्यक्ति ने फोन कर ब्लॉक के पास बुलाया. जिसके बाद वह बाहर निकला. जब देररात तक वापस नहीं लौटा तो परिवार वाले अभिनव को फोन लगाया तो उसका फ़ोन बंद जाने लगा. आसपास जानकारी हासिल की, लेकिन कुछ पता नहीं चल.
गले और शरीर पर जख्म के गहरे निशान मिला: बताया जाता है कि घर के लोग सुबह ढूंढने के लिए निकलने वाले ही थे कि लापता युवक का शव गांव से ही कुछ दूरी पर हिराजित तीन मोहानी के पास से बरामद हुआ. शरीर के हिस्से पर धारदार हथियार से वार किया था और प्राइवेट पार्ट भी कटा था. उसके गले एवं शरीर के अन्य भाग पर जख्म के गहरे निशान पाया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा पुलिस सभी बिंदुओं पर बारिकी से अनुसंधान कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें
Nalanda Murder: पटना के ईंट भट्ठा मालिक की हत्या, पैसे के लेनदेन में पीट-पीटकर मार डाला
Bihar Crime : बेटे ने ऑनलाइन मंगाया हथियार, फिर कर दी पिता की हत्या