नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के छबिलापुर थाना क्षेत्र स्थित कटारी गांव में मछली मारने को लेकर हुए विवाद में कथित रूप से एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान कटारी गांव निवासी 45 वर्षीय जितेंद्र राजवंशी के रूप में की गयी. मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
कैसे घटी घटनाः घटना के संबंध में मृतक के 16 वर्षीय पुत्र राजा कुमार ने बताया कि उसके पिता जितेंद्र राजवंशी गांव के सार्वजनिक तालाब में मछली मारने के लिए निकले थे. इसी दौरान कुछ दबंग प्रवृति के लोग वहां पहुंचे और गाली गलौज करते हुए तालाब में मछली मार रहे व्यक्ति के साथ मारपीट करने लगे. उसके पिता जितेंद्र राजवंशी ने समझाते बुझाते हुए बीच बचाव करने का प्रयास किया. जिसके बाद उनलोगों ने राजा के पिता के साथ मारपीट करते हुए बुरी तरह से जख्मी कर दिया.
आरोपी फरारः परिजन जितेंद्र को इलाज के लिए राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गये. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही मारपीट करने का आरोपी वहां से भाग निकला. घटना की सूचना पाकर पहुंची छबिलापुर पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. सभी आरोपी अभी फ़रार हैं जिसकी तलाश में छापेमारी चल रही है.
"दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही थी, जितेंद्र राजवंशी बीच बचाव करने गए तो दबंगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे उनकी मौत हो गई. पीड़ित परिवार की ओर से थाने को लिखित शिकायत दी गयी है. मामले की जांच की जा रही है."- मुरली मनोहर आजाद, छबिलापुर थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़ेंः चचेरे भाई ने घर में घुसकर भाई के सीने में मारी तीन गोली, नशे में धुत होकर दिया वारदात को अंजाम - brother murdered in nalanda