ETV Bharat / state

मां-बेटे का झगड़ा सुलझाने पहुंचे युवक की गोली मारकर हत्या, भोज खाकर लौट रहा था - MURDER IN MADHUBANI

मधुबनी में मां-बेटे के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने का प्रयास करना महंगा पड़ गया. बेटा ने समझाने आये युवक को गोली मार दी.

murder in Madhubani
मधुबनी में हत्या. (सांकेतिक तस्वीर) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 14, 2024, 7:00 PM IST

मधुबनीः बिहार के मधुबनी में मां-बेटे के घरेलू विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया. भोज खाकर लौट रहा एक युवक मामला सुलझाने पहुंचा तो नाराज बेटे ने उसे ही गोली मार दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को कट्टा और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

क्या है घटनाः घटना नहरिया ओपी थाना क्षेत्र के भपटियाही गांव की है. मृत युवक की पहचान गणेश राय के पुत्र रोहन कुमार के रूप में की गयी है. आरोपी की पहचान नरहिया ओपी थाना क्षेत्र के भपटियाही गांव निवासी रामू यादव के पुत्र वरुण कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वरुण कुमार और उसकी मां के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके बाद वरुण ने गोली मार दी.

क्यों मारी गोलीः मृतक के दादा महेंद्र राय ने बताया कि उनका पोता रोहन भोज खा कर लौट रहा था. उसने देखा कि मां-बेटा में झगड़ा हो रहा है, उसे सुलझाने के लिए वहां पहुंच गया. उसने वरुण को समझाने की कोशिश की. लेकिन, वरुण ने गोली मार दी. महेंद्र राय ने बताया कि गोली लगने की सूचना पर वो लोग बेटे को फुलपरास अस्पताल ले गये, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. नरहिया ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया.

"मां और बेटे के विवाद में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने तकनीकी टीम के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से कट्टा और गोली बरामद हुआ है."- सुशील कुमार, मधुबनी एसपी

इसे भी पढ़ेंः मधुबनी में जेलकर्मी की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

इसे भी पढ़ेंः बेखौफ अपराधियों ने चाकू घोंपकर शिक्षक को मार डाला, एक गिरफ्तार - Murder in Madhubani

मधुबनीः बिहार के मधुबनी में मां-बेटे के घरेलू विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया. भोज खाकर लौट रहा एक युवक मामला सुलझाने पहुंचा तो नाराज बेटे ने उसे ही गोली मार दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को कट्टा और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

क्या है घटनाः घटना नहरिया ओपी थाना क्षेत्र के भपटियाही गांव की है. मृत युवक की पहचान गणेश राय के पुत्र रोहन कुमार के रूप में की गयी है. आरोपी की पहचान नरहिया ओपी थाना क्षेत्र के भपटियाही गांव निवासी रामू यादव के पुत्र वरुण कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वरुण कुमार और उसकी मां के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके बाद वरुण ने गोली मार दी.

क्यों मारी गोलीः मृतक के दादा महेंद्र राय ने बताया कि उनका पोता रोहन भोज खा कर लौट रहा था. उसने देखा कि मां-बेटा में झगड़ा हो रहा है, उसे सुलझाने के लिए वहां पहुंच गया. उसने वरुण को समझाने की कोशिश की. लेकिन, वरुण ने गोली मार दी. महेंद्र राय ने बताया कि गोली लगने की सूचना पर वो लोग बेटे को फुलपरास अस्पताल ले गये, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. नरहिया ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया.

"मां और बेटे के विवाद में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने तकनीकी टीम के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से कट्टा और गोली बरामद हुआ है."- सुशील कुमार, मधुबनी एसपी

इसे भी पढ़ेंः मधुबनी में जेलकर्मी की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

इसे भी पढ़ेंः बेखौफ अपराधियों ने चाकू घोंपकर शिक्षक को मार डाला, एक गिरफ्तार - Murder in Madhubani

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.