लखनऊ : राजधानी लखनऊ से सटे मलिहाबाद में प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहे पति को पत्नी ने प्रेमी व उसके दोस्त संग मिलकर धारदार हथियार से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि युवक को पत्नी और उसके प्रेमी के संबंधों की जानकारी हो गई थी. जिसका वह लगातार विरोध कर रहा था. बुधवार को पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने युवक की पिता की तहरीर पर पत्नी और उसके प्रेमी व दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
इंस्पेक्टर मालिहाबाद सुरेश कुमार के अनुसार कुशभरी गांव के रहने वाले प्रदीप रैदास (35) का शव खून से लथपथ उसके घर पर मिला था. प्रथमदृष्टया प्रदीप की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने की बात प्रतीत हो रही थी. पड़ताल के दौरान पिता ने बहू के अवैध सम्बन्धों के चलते हत्या की आशंका जताई. जिसके आधार पर प्रदीप की पत्नी रेखा से पूछताछ की गई तो उसके प्रेमी व उसके दोस्त राजू रैदास की भूमिका मिली. इसके बाद तीनों को हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ में चौंकाने वाली बात सामने आई है.
इंस्पेक्टर मालिहाबाद सुरेश कुमार के मुताबिक प्रदीप रौदास की पत्नी रेखा का प्रेम प्रसंग गांव के ही राजू पाल से था. पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी होने पर प्रदीप ने विरोध किया था. इस बात से रेखा और उसका प्रेमी काफी नाराज हो गए और दोनों ने प्रदीप को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली. तय योजना के मुताबिक पत्नी रेखा ने प्रदीप को मारने के लिए राजू को फोन करके घर पर बुलाया. इसके बाद राजू अपने दोस्त के साथ वहां पहुंचा. यहीं तीनों ने मिलकर प्रदीप की कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में मर्डर: बेटे ने 70 साल की मां को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, ये थी वजह
यह भी पढ़ें : लखनऊ में पत्नी का गला रेत कर पति फरार, घर में मिला खून से लथपथ शव