ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में बाधक बन रही सास को प्रेमी संग मिलकर मार डाला, ऐसे हुआ खुलासा - Murder of Woman in Kannauj - MURDER OF WOMAN IN KANNAUJ

कन्नौज में रिश्तों का खून करने वाली घटना (Murder in Kannauj) सामने आई है. सकरावा थाना क्षेत्र के टिकुरिया गांव की एक बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सास की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 3:44 PM IST

प्रेमी संग मिलकर बहू ने सास को मार डाला. देखें खबर

कन्नौज : बहू के नाजायज प्रेम में बाधा बन रही सास को बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर ठिकाने लगा दिया और गुनाह छुपाने के लिए शव शौचालय में छिपा दिया. इसके बाद दूसरे दिन सुबह सास की मौत होने के गुहार लगाकर रोना चिल्लाना शुरू कर दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच की तो सनसनीखेज कहानी सामने आई. पुलिस के सामने वृद्धा के मासूम पौत्र ने गुनाह की परतें खोल दीं. पुलिस ने वृद्धा के बेटे की तहरीर पर महिला और उसके प्रेमी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.



मामला सकरावा थाने के लोह टिकुरिया गांव का है. यहां सीमा देवी (50) अपनी बहु रवीना देवी, नाती अंकुर व अर्पित के साथ रहती थीं. बेटे हरगोविंद और सौरभ हरियाणा के गुड़गांव में नौकरी करते हैं. सौरभ की पत्नी नीतू और बेटा आयुष गुड़गांव में ही रहते है. हरगोविंद की पत्नी रवीना अपनी सास सीमा के साथ गांव में रहती है. बताया जा रहा है कि मैनपुरी के तिकसूरी गांव निवासी शफी मोहम्मद उर्फ सूखा सोमवार रात रवीना से मिलने आया था. इस दौरान सीमा देवी अपने सात वर्षीय पौत्र अंकुर के साथ आंगन में लेटी थीं. सास ने रवीना और शफी को देखा तो ऐतराज जताया. इसी दौरान रवीना और शफी मुहम्मद ने सीमा को ठिकाने लगाने की ठान ली और गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद सीमा का शव शौचालय में छुपा दिया. मंगलवार सुबह रवीना ने जोर जोर से रो रो कर सास के मरने की सूचना परिजनों और पड़ोसियों को दी. सीमा का शव शौचालय में औंधे मुंह पड़ा था.




ग्रामीण में चर्चा है कि पिछले कई साल से शफी मुहम्मद उर्फ सूखा का घर में आना जाना था. वह अक्सर घर पर रुकता था. घटना वाले दिन शफी मुहम्मद घर पर आया था. रवीना और शफी के बीच नजदीकियां की चर्चा गांव में थी, लेकिन कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं था. पुलिस पूछताछ में सीमा (दादी) के साथ लेटे हुए पौत्र ने बताया कि शफी मुहम्मद रात में दीवार फांदकर घर आया था. कुछ देर बाद शफी मुहम्मद की दादी से लड़ाई होने लगी थी. इसी दौरान शफी मुहम्मद ने दादी का मुंह और गला दबाकर हत्या कर दी.


सकरावा थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया ने बताया कि सीमा के बेटे की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपी रवीना को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शफी मुहम्मद की तलाश की जा रही है.


यह भी पढ़ें : जीजा ने चाकू घोंपकर साले की कर दी हत्या, पत्नी को ससुराल न भेजने से था नाराज


यह भी पढ़ें : धारदार हथियार से मजदूर की गर्दन काटकर उतारा मौत के घाट

प्रेमी संग मिलकर बहू ने सास को मार डाला. देखें खबर

कन्नौज : बहू के नाजायज प्रेम में बाधा बन रही सास को बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर ठिकाने लगा दिया और गुनाह छुपाने के लिए शव शौचालय में छिपा दिया. इसके बाद दूसरे दिन सुबह सास की मौत होने के गुहार लगाकर रोना चिल्लाना शुरू कर दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच की तो सनसनीखेज कहानी सामने आई. पुलिस के सामने वृद्धा के मासूम पौत्र ने गुनाह की परतें खोल दीं. पुलिस ने वृद्धा के बेटे की तहरीर पर महिला और उसके प्रेमी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.



मामला सकरावा थाने के लोह टिकुरिया गांव का है. यहां सीमा देवी (50) अपनी बहु रवीना देवी, नाती अंकुर व अर्पित के साथ रहती थीं. बेटे हरगोविंद और सौरभ हरियाणा के गुड़गांव में नौकरी करते हैं. सौरभ की पत्नी नीतू और बेटा आयुष गुड़गांव में ही रहते है. हरगोविंद की पत्नी रवीना अपनी सास सीमा के साथ गांव में रहती है. बताया जा रहा है कि मैनपुरी के तिकसूरी गांव निवासी शफी मोहम्मद उर्फ सूखा सोमवार रात रवीना से मिलने आया था. इस दौरान सीमा देवी अपने सात वर्षीय पौत्र अंकुर के साथ आंगन में लेटी थीं. सास ने रवीना और शफी को देखा तो ऐतराज जताया. इसी दौरान रवीना और शफी मुहम्मद ने सीमा को ठिकाने लगाने की ठान ली और गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद सीमा का शव शौचालय में छुपा दिया. मंगलवार सुबह रवीना ने जोर जोर से रो रो कर सास के मरने की सूचना परिजनों और पड़ोसियों को दी. सीमा का शव शौचालय में औंधे मुंह पड़ा था.




ग्रामीण में चर्चा है कि पिछले कई साल से शफी मुहम्मद उर्फ सूखा का घर में आना जाना था. वह अक्सर घर पर रुकता था. घटना वाले दिन शफी मुहम्मद घर पर आया था. रवीना और शफी के बीच नजदीकियां की चर्चा गांव में थी, लेकिन कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं था. पुलिस पूछताछ में सीमा (दादी) के साथ लेटे हुए पौत्र ने बताया कि शफी मुहम्मद रात में दीवार फांदकर घर आया था. कुछ देर बाद शफी मुहम्मद की दादी से लड़ाई होने लगी थी. इसी दौरान शफी मुहम्मद ने दादी का मुंह और गला दबाकर हत्या कर दी.


सकरावा थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया ने बताया कि सीमा के बेटे की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपी रवीना को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शफी मुहम्मद की तलाश की जा रही है.


यह भी पढ़ें : जीजा ने चाकू घोंपकर साले की कर दी हत्या, पत्नी को ससुराल न भेजने से था नाराज


यह भी पढ़ें : धारदार हथियार से मजदूर की गर्दन काटकर उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.