ETV Bharat / state

हापुड़ में पति ने धारदार हथियार से काट डाला पत्नी का गला, पारिवारिक कलह की बात आई सामने - WIFE MURDERED IN HAPUR

हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुक्तेश्वरा में हुई सनसनीखेज वारदात. वारदात के दौरान घर पर केवल बूढ़ी मां थी.

हापुड़ में महिला की हत्या.
हापुड़ में महिला की हत्या. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2024, 2:32 PM IST

हापुड़ : बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आई है. पुलिस आरोपी पति को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

मामला जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि ग्राम मुक्तेश्वरा निवासी रमेश पुत्र जयकरण ने अपनी पत्नी संगीता पुत्री प्रताप सिंह की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात के बाद मौके पर लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों की सूचना पर सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर और बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता मौका ए वारदात पर पहुंचे. मौके पर साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला के चार बच्चे लवी (16), छवि (11), पुत्र वंश (8) और हर्ष (2) हैं. दोनों पुत्रियां स्कूल गई हुई थीं. वारदात के समय रमेश के पिता खेत में गए थे. रमेश की मां विमला घर पर थीं. वो सही से देख और सुन नहीं पाती हैं.

बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी पति रमेश हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि दंपती के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसी विवाद के दौरान रमेश ने संगीता की धारदार हथियार से हत्या कर दी. प्राथमिक जांच में पारिवारिक विवाद ही सामने आया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की असली वजह सामने आएगी.

हापुड़ : बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आई है. पुलिस आरोपी पति को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

मामला जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि ग्राम मुक्तेश्वरा निवासी रमेश पुत्र जयकरण ने अपनी पत्नी संगीता पुत्री प्रताप सिंह की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात के बाद मौके पर लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों की सूचना पर सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर और बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता मौका ए वारदात पर पहुंचे. मौके पर साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला के चार बच्चे लवी (16), छवि (11), पुत्र वंश (8) और हर्ष (2) हैं. दोनों पुत्रियां स्कूल गई हुई थीं. वारदात के समय रमेश के पिता खेत में गए थे. रमेश की मां विमला घर पर थीं. वो सही से देख और सुन नहीं पाती हैं.

बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी पति रमेश हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि दंपती के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसी विवाद के दौरान रमेश ने संगीता की धारदार हथियार से हत्या कर दी. प्राथमिक जांच में पारिवारिक विवाद ही सामने आया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की असली वजह सामने आएगी.

यह भी पढ़ें : चापड़ से काटकर की थी पत्नी की हत्या, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा - FATEHPUR COURT NEWS

यह भी पढ़ें : दोबारा शादी कब कर सकता हूं ? शख्स ने गूगल पर किया सर्च, पत्नी की हत्या के आरोप में हुआ गिरफ्तार - WIFE MURDER IN US

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.