गुमलाः जिला के सिसई थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में हत्या का वाकया सामने आया है. लिव इन रिलेशनशिप में रह रही 20 वर्षीय प्रेमिका का शव छोड़कर प्रेमी कृष्ण कुमार सोनी फरार हो गया. कृष्ण कुमार सोनी ने शव को उसके घर पर लाकर छोड़ दिया.
गुरुवार सुबह कृष्ण कुमार सोनी प्रेमिका का शव लेकर गाड़ी से उसके घर के सामने पहुंचा और शव को वहीं पर छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद परिजनों को जानकारी हुई उन्होंने अपनी पुत्री के शव को देखा. परिजनों ने शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए. जिसके बाद परिजनों के द्वारा इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया.
इस मामले पर सिसई थाना क्षेत्र के एसआई अनवर अंसारी ने इस संदर्भ में बताया कि चोट के निशान से पता लगता है कि चोट लगने के कारण मौत होना प्रतीत होता है. हालांकि एसआई ने यह भी कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह साफ हो पाएगी. फिलहाल पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
इस घटना की जानकारी मिलने पर जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला युवती के घर पहुंचे. उन्होंने दुख प्रकट करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया. जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह से महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैंं, इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें कि युवती का गांव के ही युवक कृष्ण कुमार के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद दोनों रांची में करीब सात महीने से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.
इसे भी पढे़ं- इश्क, एसिड और कंकाल! नाबालिग ने सिर्फ शादी से किया था इनकार, और फिर... - Murder in Dumka