ETV Bharat / state

महिला से दोस्ती पड़ी महंगी; युवक को लोडर से कुचलकर मार डाला, पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - Murder in Firozabad - MURDER IN FIROZABAD

फिरोजाबाद के एका थाना क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक की जघन्य हत्या (Murder in Firozabad) कर दी गई. पुलिस वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 5:01 PM IST

प्रेम प्रसंग के शक में युवक की हत्या.

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के एका थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के शक में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. आरोपियों ने प्रेमी को पकड़कर उसके ऊपर लोडर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक के परिजनों की तहरीर पर पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग के विवाद का लग रहा है. युवक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

युवक की हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस.
युवक की हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस.

वारदात एका थाना क्षेत्र के गांव नगला मंधाती में हुई. पुलिस के अनुसार यहां रहने वाले रहीश पाल का बेटा राजीव उर्फ राशू शिकोहाबाद में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. वह अपने घर पर आता जाता रहता था. राजीव का पड़ोस में रहने वाली एक महिला से दोस्ताना संबंध थे. जिसकी जानकारी होने पर महिला के परिजनों को लगने पर कई बार विवाद भी हुआ. दो दिन पहले गांव में एक धार्मिक आयोजन हुआ था. जिसमें राजीव को प्रेमिका के साथ डांस करते परिवारवालों ने देख लिया था. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई थी.

आरोप है कि इसी विवाद के कारण महिला के पति मुन्नेश ने अन्य परिजनों के साथ मिलकर लोडर से कुचलकर राजीव की हत्या कर दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. साथ ही मौके से साक्ष्य इकट्ठे करने के बाद परिजनों से पूछताछ की. राजीव के भाई की तहरीर के आधार पर इस मामले में मुन्नेश, उनके पिता समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. घटना के पीछे महिला से दोस्ती के चलते हत्या की बात सामने आ रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : 10 साल की बच्ची की गला घोंटकर हत्या, पड़ोस में रहने वाली महिला हिरासत में

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में बक्से में रखा मिला युवक का कंकाल, मर्डर के बाद लाश लगायी ठिकाने

प्रेम प्रसंग के शक में युवक की हत्या.

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के एका थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के शक में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. आरोपियों ने प्रेमी को पकड़कर उसके ऊपर लोडर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक के परिजनों की तहरीर पर पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग के विवाद का लग रहा है. युवक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

युवक की हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस.
युवक की हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस.

वारदात एका थाना क्षेत्र के गांव नगला मंधाती में हुई. पुलिस के अनुसार यहां रहने वाले रहीश पाल का बेटा राजीव उर्फ राशू शिकोहाबाद में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. वह अपने घर पर आता जाता रहता था. राजीव का पड़ोस में रहने वाली एक महिला से दोस्ताना संबंध थे. जिसकी जानकारी होने पर महिला के परिजनों को लगने पर कई बार विवाद भी हुआ. दो दिन पहले गांव में एक धार्मिक आयोजन हुआ था. जिसमें राजीव को प्रेमिका के साथ डांस करते परिवारवालों ने देख लिया था. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई थी.

आरोप है कि इसी विवाद के कारण महिला के पति मुन्नेश ने अन्य परिजनों के साथ मिलकर लोडर से कुचलकर राजीव की हत्या कर दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. साथ ही मौके से साक्ष्य इकट्ठे करने के बाद परिजनों से पूछताछ की. राजीव के भाई की तहरीर के आधार पर इस मामले में मुन्नेश, उनके पिता समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. घटना के पीछे महिला से दोस्ती के चलते हत्या की बात सामने आ रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : 10 साल की बच्ची की गला घोंटकर हत्या, पड़ोस में रहने वाली महिला हिरासत में

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में बक्से में रखा मिला युवक का कंकाल, मर्डर के बाद लाश लगायी ठिकाने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.