ETV Bharat / state

जेल में दलित युवक की मौत का मामला; पोस्टमार्टम में मिले चोट के 14 निशान, पुलिस कर रही बीमारी से मौत का दावा - young man Murder in Firozabad jail

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 10:46 PM IST

फिरोजाबाद जेल में बंद युवक की मौत (Young Man Murder in Firozabad Jail) के मामले में पुलिस की क्रूरता सामने आ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के शरीर पर चोट के 14 निशान मिले हैं. इसके बाद पिता ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.

फिरोजाबाद जेल में युवक की मौत.
फिरोजाबाद जेल में युवक की मौत. (Photo Credit-Etv Bharat)
फिरोजाबाद जेल में बंद युवक की मौत. देखें पूरी खबर (Video Credit-Etv Bharat)

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में 21 जून को जेल में बंद दलित युवक की हत्या के मामले में बेशक पुलिस और जेल प्रशासन दावा कर रहा हो कि युवक की मौत बीमारी से हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस के झूठ की पोल खोल कर रख दी है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर एक दो नहीं बल्कि 14 स्थानों पर चोट के निशान पाए गए है.सवाल यह है कि युवक को कहां पीटा गया है.थाने पर या जेल में.इस मामले में अभी तक किसी पर कार्यवाही न होने से मृतक परिवार में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है.मृतक के पिता और पत्नी ने कहा है कि सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे.इधर मृतक के घर के आसपास अभी भी पुलिस बल तैनात है.

बता दें, 21 जून को जिला जेल में बंद दलित युवक आकाश पुत्र वीरी सिंह निवासी नगला पचिया थाना दक्षिण की मौत हो गई थी. आकाश को 18 जून को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जेल प्रशासन ने दावा किया था कि अचानक आकाश के पेट मे दर्द हुआ. उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने जमकर बबाल किया था. परिजनों का आरोप था कि आकाश की मौत पिटाई से हुई. इस दौरान परिजनों ने जाम लगा दिया था. जाम खुलवाने गई पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की भिड़ंत भी हुई थी. इस दौरान पथराव, फायरिंग और आगजनी में कई लोग घायल हुए थे. इसके बाद प्रशासन ने पांच लाख रुपये का चेक देकर मामले को शांत किया था. वहीं पुलिस ने 117 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

मामले में एक नया मोड़ तब आया जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आकाश के शरीर पर चोट के 14 निशान मिलने की पुष्टि हुई. उसे हेड इंजरी है इसके अलावा उसके नाक, मुंह से खून तक निकला. आकाश की आंख के नीचे, गर्दन और कंधे पर भी चोट के निशान हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या हुई है. ऐसे में दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं अब पुलिस बचाव की मुद्रा में है. पुलिस अधिकारी सीधे-सीधे कुछ भी कहने से बच रहे हैं. एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि इन मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के बाद सब साफ हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद जेल में निरुद्ध विचाराधीन कैदी साधू की मौत, जेल प्रशासन का दावा सांस लेने में हुई थी तकलीफ

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद जिला कारागार में लोक अदालत का आयोजन, 8 कैदी रिहा किए गए

फिरोजाबाद जेल में बंद युवक की मौत. देखें पूरी खबर (Video Credit-Etv Bharat)

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में 21 जून को जेल में बंद दलित युवक की हत्या के मामले में बेशक पुलिस और जेल प्रशासन दावा कर रहा हो कि युवक की मौत बीमारी से हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस के झूठ की पोल खोल कर रख दी है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर एक दो नहीं बल्कि 14 स्थानों पर चोट के निशान पाए गए है.सवाल यह है कि युवक को कहां पीटा गया है.थाने पर या जेल में.इस मामले में अभी तक किसी पर कार्यवाही न होने से मृतक परिवार में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है.मृतक के पिता और पत्नी ने कहा है कि सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे.इधर मृतक के घर के आसपास अभी भी पुलिस बल तैनात है.

बता दें, 21 जून को जिला जेल में बंद दलित युवक आकाश पुत्र वीरी सिंह निवासी नगला पचिया थाना दक्षिण की मौत हो गई थी. आकाश को 18 जून को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जेल प्रशासन ने दावा किया था कि अचानक आकाश के पेट मे दर्द हुआ. उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने जमकर बबाल किया था. परिजनों का आरोप था कि आकाश की मौत पिटाई से हुई. इस दौरान परिजनों ने जाम लगा दिया था. जाम खुलवाने गई पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की भिड़ंत भी हुई थी. इस दौरान पथराव, फायरिंग और आगजनी में कई लोग घायल हुए थे. इसके बाद प्रशासन ने पांच लाख रुपये का चेक देकर मामले को शांत किया था. वहीं पुलिस ने 117 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

मामले में एक नया मोड़ तब आया जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आकाश के शरीर पर चोट के 14 निशान मिलने की पुष्टि हुई. उसे हेड इंजरी है इसके अलावा उसके नाक, मुंह से खून तक निकला. आकाश की आंख के नीचे, गर्दन और कंधे पर भी चोट के निशान हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या हुई है. ऐसे में दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं अब पुलिस बचाव की मुद्रा में है. पुलिस अधिकारी सीधे-सीधे कुछ भी कहने से बच रहे हैं. एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि इन मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के बाद सब साफ हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद जेल में निरुद्ध विचाराधीन कैदी साधू की मौत, जेल प्रशासन का दावा सांस लेने में हुई थी तकलीफ

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद जिला कारागार में लोक अदालत का आयोजन, 8 कैदी रिहा किए गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.