बिजनौर : बिजनौर के गांव बेगावाला में बुधवार को एक युवक की हत्या और दूसरे को लहूलुहान करने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. यहां मामा इकबाल ने अपने बेटे आकिल और अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने दो भांजों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें एक भांजे की मौके पर मौत हो गई और दसूरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि मामा इकबाल के भाई की बेटी का रिश्ता टूट गया था. इस मामले में इकबाल को शक था कि रिश्ता तुड़वाने में भांजे इंतजार का हस्तक्षेप है. इस पर इकबाल अपने कुछ साथियों के साथ भांजे के गांव बेगावाला पहुंचा. जहां विवाद के दौरान इकबार ने इंतजार पर चाूक से हमला कर दिया. इसमें इंतजार की मौत हो गई. वहीं भाई को बचाने आए दूसरे भांजे को भी चाकूओं से गोदकर लहूलुहान कर दिया. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बातया कि घटना युवती का रिश्ता टूटने के विवाद को लेकर हुई थी. इकबाल अपने बेटों के साथ भांजों से बाद करने पहुंचा था. जहां विवाद बढ़ने पर इकबाल की ओर से चाकू से हमला किया गया. जिसमें एक युवक इंतजार की मौत हो गई है और दूसरा युवक घायल है. घटना के बाद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : बिजनौर में मर्डर: पुरानी रंजिश को लेकर युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार
यह भी पढ़ें : आईटीआई कॉलेज के पास युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्त गंभीर रूप से घायल