बाराबंकी : यूपी के बाराबंकी में शादी कराने का झांसा देकर रुपयों की ठगी करने के बाद हत्या मामले का खुलासा पुलिस ने मंगलवार को कर दिया. पुलिस के मुताबिक शातिर किस्म के दो लोगों ने एक युवक की शादी कराने की बात कहकर पहले 45 हजार रुपये लिए और सुहाग के सामान की खरीदारी कराई.
इसके बाद शराब पिलाकर युवक की हत्या करके शव नदी में फेंक दिया. शव बरामद होने के बाद पुलिस ने छानबीन की तो कहानी की परतें खुलीं. पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार बीती 14 अप्रैल को रामनगर थाना क्षेत्र के मल्लापुर के पास सुमली नदी में एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद हुआ था. युवक की शर्ट के कॉलर पर लगे स्टीकर की मदद से छह दिन बाद युवक की शिनाख्त अवधेश कुमार मिश्रा पुत्र मंगू लाल निवासी ग्राम जमुनिया थाना मितौली जनपद खीरी के रूप में हुई.
एडिशनल एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि आरोपियों द्वारा पहले से ही बनाई गई योजना के मुताबिक अवधेश को मल्लापुर के पास सुमली नदी के पास ले गए और पेशाब करने के बहाने मोटरसाइकिल रोक कर खेत में पड़े बांस के डंडे से बारी बारी से अवधेश के सिर पर प्रहार करके उसकी हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया.
अभियुक्तों का इरादा अवधेश के साढ़ू पारसनाथ मिश्रा की भी हत्या करने का था. पारसनाथ उनके शादी कराने के कारनामे को जान चुका था. अभियुक्तों को डर था कि कहीं उनकी पोल न खुल जाए, लिहाजा उसकी भी हत्या करने की योजना बना रहे थे, लेकिन इसी बीच आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
यह भी पढ़ें : बकाया मांगने पर की थी हत्या, दो भाइयों और पिता को 10-10 साल का कारावास