ETV Bharat / state

4 कट्ठा जमीन पर कब्जे की जिद में दोनों पक्षों के बुझ गये 'दीपक'...लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हुई थी मारपीट - MURDER IN AURANGABAD

औरंगाबाद में जमीन पर कब्जा करने विवाद में हुई मारपीट में दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में दोनों पक्षों के एक-एक युवक हैं.

Murder in Aurangabad
पूछताछ करती पुलिस. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 15, 2024, 5:25 PM IST

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र स्थित घोड़दौड गांव में 4 कट्ठा जमीन पर कब्जे को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों के एक-एक युवकों की मौत हो गयी. गुरुवार की देर रात विवादित जमीन पर एक पक्ष खलिहान बनाने पहुंचा था. तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. उनके बीच लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड चले. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी है. पुलिस ने रमता सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है,

इलाज के दौरान मौतः मृतकों में बिंदेश्वरी सिंह के 28 वर्षीय पुत्र राजू सिंह एवं रमता सिंह के 45 वर्षीय पुत्र पप्पू सिंह शामिल हैं. बिंदेश्वरी सिंह घायल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए गया रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. गंभीर रूप से घायल राजू सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे औरंगाबाद रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, पप्पू सिंह को घायल अवस्था में जमुहार मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से बनारस रेफर कर दिया गया. इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हो गई.

Murder in Aurangabad
ओबरा थाना की है घटना. (ETV Bharat)

"मृतक राजु सिंह की भाभी राखी देवी के बयान पर 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में गाय बांधने को लेकर विवाद होने की बात कहीं गई है, लेकिन जांच के दौरान चार कट्ठे की जमीन पर विवाद की बात सामने आई है."- धनंजय कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष

विवाद का कारणः परिजनों ने बताया कि गांव के ही मनोज सिंह की जमीन है, जिस पर दोनों पक्षों द्वारा कब्जे की बात को लेकर लड़ाई चलती रहती थी. रमता सिंह द्वारा कहा जाता था कि उस जमीन के लिए उसने पैसे दिये हैं. वहीं बिंदेश्वरी सिंह का कहना था कि इस जमीन के लिए उसने पैसा दिया है. दोनों, विवादित जमीन पर अपना-अपना कब्जा चाहते थे. इसी को लेकर बिंदेश्वरी सिंह द्वारा खलिहान बनाने की बात को लेकर यह घटना घटी. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है.

Murder in Aurangabad
सदर अस्पताल, जहां इलाज किया गया. (ETV Bharat)

"दोनों पक्षों में पहले से भूमि विवाद चल रहा था. मामले में रमता सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. अनिल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एसआईटी गठन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शेष अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है."- कुमार ऋषिराज, दाउदनगर एसडीपीओ

इसे भी पढ़ेंः बेटे ने गला दबाकर पिता को मार डाला, बिजली बिल जमा करने को लेकर हुआ था विवाद - murder in aurangabad

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र स्थित घोड़दौड गांव में 4 कट्ठा जमीन पर कब्जे को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों के एक-एक युवकों की मौत हो गयी. गुरुवार की देर रात विवादित जमीन पर एक पक्ष खलिहान बनाने पहुंचा था. तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. उनके बीच लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड चले. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी है. पुलिस ने रमता सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है,

इलाज के दौरान मौतः मृतकों में बिंदेश्वरी सिंह के 28 वर्षीय पुत्र राजू सिंह एवं रमता सिंह के 45 वर्षीय पुत्र पप्पू सिंह शामिल हैं. बिंदेश्वरी सिंह घायल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए गया रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. गंभीर रूप से घायल राजू सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे औरंगाबाद रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, पप्पू सिंह को घायल अवस्था में जमुहार मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से बनारस रेफर कर दिया गया. इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हो गई.

Murder in Aurangabad
ओबरा थाना की है घटना. (ETV Bharat)

"मृतक राजु सिंह की भाभी राखी देवी के बयान पर 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में गाय बांधने को लेकर विवाद होने की बात कहीं गई है, लेकिन जांच के दौरान चार कट्ठे की जमीन पर विवाद की बात सामने आई है."- धनंजय कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष

विवाद का कारणः परिजनों ने बताया कि गांव के ही मनोज सिंह की जमीन है, जिस पर दोनों पक्षों द्वारा कब्जे की बात को लेकर लड़ाई चलती रहती थी. रमता सिंह द्वारा कहा जाता था कि उस जमीन के लिए उसने पैसे दिये हैं. वहीं बिंदेश्वरी सिंह का कहना था कि इस जमीन के लिए उसने पैसा दिया है. दोनों, विवादित जमीन पर अपना-अपना कब्जा चाहते थे. इसी को लेकर बिंदेश्वरी सिंह द्वारा खलिहान बनाने की बात को लेकर यह घटना घटी. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है.

Murder in Aurangabad
सदर अस्पताल, जहां इलाज किया गया. (ETV Bharat)

"दोनों पक्षों में पहले से भूमि विवाद चल रहा था. मामले में रमता सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. अनिल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एसआईटी गठन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शेष अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है."- कुमार ऋषिराज, दाउदनगर एसडीपीओ

इसे भी पढ़ेंः बेटे ने गला दबाकर पिता को मार डाला, बिजली बिल जमा करने को लेकर हुआ था विवाद - murder in aurangabad

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.