ETV Bharat / state

रंजिश की परिणीति बना भेरूलाल हत्याकांड, महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार - murder due to rivalry in Ajmer

नसीराबाद के राजगढ़ गांव में एक व्यक्ति की हत्या को लेकर खुलासा हुआ है कि हत्या रंजिश के चलते की गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्​तार किया है.

murder due to rivalry in Ajmer
हत्या मामले में महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 10, 2024, 9:12 PM IST

Updated : Apr 10, 2024, 11:22 PM IST

हत्या के आरोप में महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

अजमेर. नसीराबाद के राजगढ़ गांव में भेरूलाल माली हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. भेरूलाल माली की हत्या उसके ही रिश्तेदारों ने की थी. महिला समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नसीराबाद सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एएसपी ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि गत 9 अप्रैल को राजगढ़ गांव के माली मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय भेरूलाल माली की उसके घर में खून से सनी हुई लाश मिली थी. भेरूलाल माली के छोटे भाई शंकर माली ने हत्या का शक जताते हुए अपने रिश्तेदार गुलाब माली, जतन माली, दिनेश माली उसकी पत्नी सीमा माली और सांवरलाल माली के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था. उसने रिपोर्ट में बताया था कि 8 अप्रैल की रात को आरोपियों ने भेरूलाल के सिर पर कुल्हाड़ी मार कर उसकी हत्या कर दी थी.

पढ़ें: रिंकू गुर्जर हत्याकांड मामला, 10 हजार के इनामी धर्मवीर गुर्जर को पुलिस ने दबोचा - Rinku Gurjar Murder Case

मृतक के भाई शंकर लाल ने बताया था कि वह माता-पिता के साथ देवजी बेरा रहता है. जबकि बड़ा भाई भेरूलाल पुराने मकान में अकेला रहता था. भेरूलाल अविवाहित था. गत 31 मार्च को उसके रिश्तेदार सीमा माली ने नसीराबाद सदर थाने में रेप के प्रयास का मुकदमा दर्ज करवाया था. सीमा का आरोप था कि भेरूलाल उस पर बदनियत रखता है और अकेले में मिलने के लिए दबाव बनाता है. 31 मार्च को जब वह घर में अकेली थी. तब भेरूलाल उसके घर में जबरन घुस गया और उसके साथ रेप का प्रयास किया था.

पढ़ें: ब्लाइंड मर्डर केस का भिवाड़ी पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार - Blind Murder Case

दुष्कर्म के प्रयास के मामले से पनपी रंजिश: भेरूलाल माली की हत्या रंजिश की परिणीति बनी है. उसकी रिश्तेदारी सीमा माली की ओर से भेरूलाल के खिलाफ लगाए गए रेप के प्रयास के आरोप के बाद सीमा के पति और उसके भाइयों में घटना को लेकर गहरी नाराजगी थी. आरोपी सीमा के पति दिनेश ने भेरूलाल को जान से मारने की धमकी भी दी थी. 8 अप्रैल को घर में घुसकर आरोपियों ने भेरूलाल की हत्या कर दी.

पढ़ें: Karauli Blind Murder Case : करौली ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, ताई के तानों से परेशान भतीजे ने ही ली थी जान

एएसपी दीपक कुमार ने बताया कि हत्या की वारदात में शामिल सीमा उसके पति दिनेश और देवर सांवर लाल ने मिलकर भेरूलाल की हत्या को अंजाम दिया था. हत्या में प्रयुक्त हथियार फिलहाल बरामद नहीं हुआ है. आरोपियों को कोर्ट से रिमांड पर लेने के बाद हथियार के बारे में भी पूछताछ की जाएगी. साथ ही हत्या में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ होगी. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने बदला लेने की नीयत से भेरूलाल की हत्या की थी.

हत्या के आरोप में महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

अजमेर. नसीराबाद के राजगढ़ गांव में भेरूलाल माली हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. भेरूलाल माली की हत्या उसके ही रिश्तेदारों ने की थी. महिला समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नसीराबाद सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एएसपी ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि गत 9 अप्रैल को राजगढ़ गांव के माली मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय भेरूलाल माली की उसके घर में खून से सनी हुई लाश मिली थी. भेरूलाल माली के छोटे भाई शंकर माली ने हत्या का शक जताते हुए अपने रिश्तेदार गुलाब माली, जतन माली, दिनेश माली उसकी पत्नी सीमा माली और सांवरलाल माली के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था. उसने रिपोर्ट में बताया था कि 8 अप्रैल की रात को आरोपियों ने भेरूलाल के सिर पर कुल्हाड़ी मार कर उसकी हत्या कर दी थी.

पढ़ें: रिंकू गुर्जर हत्याकांड मामला, 10 हजार के इनामी धर्मवीर गुर्जर को पुलिस ने दबोचा - Rinku Gurjar Murder Case

मृतक के भाई शंकर लाल ने बताया था कि वह माता-पिता के साथ देवजी बेरा रहता है. जबकि बड़ा भाई भेरूलाल पुराने मकान में अकेला रहता था. भेरूलाल अविवाहित था. गत 31 मार्च को उसके रिश्तेदार सीमा माली ने नसीराबाद सदर थाने में रेप के प्रयास का मुकदमा दर्ज करवाया था. सीमा का आरोप था कि भेरूलाल उस पर बदनियत रखता है और अकेले में मिलने के लिए दबाव बनाता है. 31 मार्च को जब वह घर में अकेली थी. तब भेरूलाल उसके घर में जबरन घुस गया और उसके साथ रेप का प्रयास किया था.

पढ़ें: ब्लाइंड मर्डर केस का भिवाड़ी पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार - Blind Murder Case

दुष्कर्म के प्रयास के मामले से पनपी रंजिश: भेरूलाल माली की हत्या रंजिश की परिणीति बनी है. उसकी रिश्तेदारी सीमा माली की ओर से भेरूलाल के खिलाफ लगाए गए रेप के प्रयास के आरोप के बाद सीमा के पति और उसके भाइयों में घटना को लेकर गहरी नाराजगी थी. आरोपी सीमा के पति दिनेश ने भेरूलाल को जान से मारने की धमकी भी दी थी. 8 अप्रैल को घर में घुसकर आरोपियों ने भेरूलाल की हत्या कर दी.

पढ़ें: Karauli Blind Murder Case : करौली ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, ताई के तानों से परेशान भतीजे ने ही ली थी जान

एएसपी दीपक कुमार ने बताया कि हत्या की वारदात में शामिल सीमा उसके पति दिनेश और देवर सांवर लाल ने मिलकर भेरूलाल की हत्या को अंजाम दिया था. हत्या में प्रयुक्त हथियार फिलहाल बरामद नहीं हुआ है. आरोपियों को कोर्ट से रिमांड पर लेने के बाद हथियार के बारे में भी पूछताछ की जाएगी. साथ ही हत्या में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ होगी. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने बदला लेने की नीयत से भेरूलाल की हत्या की थी.

Last Updated : Apr 10, 2024, 11:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.