ETV Bharat / state

झुंझुनू : दो साधुओं के हत्याकांड का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, खाने में जहर मिलाने की बात पर हुआ था झगड़ा - Two Sadhus Murder In Jhunjhunu

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 5, 2024, 3:07 PM IST

Updated : Jun 5, 2024, 3:22 PM IST

झुंझुनू जिले की पचेरीकलां थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले दो साधुओं की हत्या हुई थी, जिनके शव हरियाणा सीमा पर मिले थे. पुलिस ने अब दोनों साधुओं की हत्या के आरोपियों को उत्तरप्रदेश में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है.

TWO SADHUS MURDER IN JHUNJHUNU
दो साधुओं के हत्याकांड का खुलासा (Photo : Etv bharat JHUNJHUNU)

सिंघाना(झूंझुनू). जिले की पचेरीकलां पुलिस ने तीन दिन पहले हुई दो साधुओं के हत्याकांड का बुधवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपियों को नेपाल बार्डर से गिरफ्तार किया है. शराब के नशे में खाने में जहर मिलाने पर हुए झगड़े के बाद यह वारदात हुई थी.

थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव ने बताया कि एक जून को सूचना मिली थी कि नावता के हरियाणा राज्य की सीमा के पास खेतों में दो व्यक्तियों के शव पड़े हुए हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्ती के प्रयास किए तो उनकी पहचान जवाहर गिरी आश्रम के महंत विशिष्ट गिरी व सेवादार बगड़ निवासी गौतम सिंह के रूप में हुई है. इस दौरान पुलिस ने दोनों साधुओं की हत्या की वारदात सामने आने पर जानकारी जुटाई तो सामने आया कि दोनों सिंघाना थाना क्षेत्र के भोदन गांव के बल्लागिरी आश्रम में आए थे. इस दौरान आश्रम में छोटे सिंह उर्फ लखनदास व अनसुईया दास त्यागी की संदिग्ध भूमिका सामने आई है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गए थे. आरोपियों की तलाश में पुलिस ने पांच टीमों का गठन कर उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी है.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा बॉर्डर स्थित खेत में मिले दो अज्ञात शव, नहीं हो पाई पहचान - Dead Bodies at Haryana Border

इस दौरान पुलिस ने यूपी के मोहरा गांव में दबिश देकर छोटे सिंह उर्फ लखनदास व अनसुईया दास त्यागी निवासी नीमखेड़ा एमपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि विशिष्ट गिरी, गौतम सिंह व लखनदास तीनों आश्रम में बैठकर शराब पी रहे थे. इस दौरान आरोपी लखनदास व मृतक विशिष्ट गिरी के बीच अनसूईया द्वारा बनाए गए भोजन में जहर मिलाने की बात पर झगड़ा हो गया. इस दौरान लखनदास ने ईंट से वारकर विशिष्ट गिरी की हत्या कर दी, जब गौतम सिंह ने बचाने का प्रयास किया तो लखनदास व अनसुईया ने गला घोंटकर उसकी भी हत्या कर दी. वो दोनों शवों को विशिष्ट गिरी महाराज की गाड़ी में डालकर नावता के पास हरियाणा सीमा पर खेतों में डालकर फरार हो गए. थानाधिकारी ने बताया कि हत्या के दोनों आरोपी वारदात के बाद नेपाल भागने की फिराक में थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मृतक विशिष्ट गिरी की गाड़ी भी बरामद की है.

सिंघाना(झूंझुनू). जिले की पचेरीकलां पुलिस ने तीन दिन पहले हुई दो साधुओं के हत्याकांड का बुधवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपियों को नेपाल बार्डर से गिरफ्तार किया है. शराब के नशे में खाने में जहर मिलाने पर हुए झगड़े के बाद यह वारदात हुई थी.

थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव ने बताया कि एक जून को सूचना मिली थी कि नावता के हरियाणा राज्य की सीमा के पास खेतों में दो व्यक्तियों के शव पड़े हुए हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्ती के प्रयास किए तो उनकी पहचान जवाहर गिरी आश्रम के महंत विशिष्ट गिरी व सेवादार बगड़ निवासी गौतम सिंह के रूप में हुई है. इस दौरान पुलिस ने दोनों साधुओं की हत्या की वारदात सामने आने पर जानकारी जुटाई तो सामने आया कि दोनों सिंघाना थाना क्षेत्र के भोदन गांव के बल्लागिरी आश्रम में आए थे. इस दौरान आश्रम में छोटे सिंह उर्फ लखनदास व अनसुईया दास त्यागी की संदिग्ध भूमिका सामने आई है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गए थे. आरोपियों की तलाश में पुलिस ने पांच टीमों का गठन कर उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी है.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा बॉर्डर स्थित खेत में मिले दो अज्ञात शव, नहीं हो पाई पहचान - Dead Bodies at Haryana Border

इस दौरान पुलिस ने यूपी के मोहरा गांव में दबिश देकर छोटे सिंह उर्फ लखनदास व अनसुईया दास त्यागी निवासी नीमखेड़ा एमपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि विशिष्ट गिरी, गौतम सिंह व लखनदास तीनों आश्रम में बैठकर शराब पी रहे थे. इस दौरान आरोपी लखनदास व मृतक विशिष्ट गिरी के बीच अनसूईया द्वारा बनाए गए भोजन में जहर मिलाने की बात पर झगड़ा हो गया. इस दौरान लखनदास ने ईंट से वारकर विशिष्ट गिरी की हत्या कर दी, जब गौतम सिंह ने बचाने का प्रयास किया तो लखनदास व अनसुईया ने गला घोंटकर उसकी भी हत्या कर दी. वो दोनों शवों को विशिष्ट गिरी महाराज की गाड़ी में डालकर नावता के पास हरियाणा सीमा पर खेतों में डालकर फरार हो गए. थानाधिकारी ने बताया कि हत्या के दोनों आरोपी वारदात के बाद नेपाल भागने की फिराक में थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मृतक विशिष्ट गिरी की गाड़ी भी बरामद की है.

Last Updated : Jun 5, 2024, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.