ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय पैरा बेडमिंटन खिलाड़ी हत्याकांडः आरोपी काजल के घर के आसपास पसरा रहा सन्नाटा, चर्चा का बाजार रहा गर्म - Prashant murder case in hazaribag - PRASHANT MURDER CASE IN HAZARIBAG

Badminton player Prashant murder. अंतर्राष्ट्रीय पैरा बेडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत कुमार की हत्या की खबर हजारीबाग में सुर्खियों में है. हत्या की आरोपी काजल सिंह के हजारीबाग स्थित घर के आसपास सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग तरह-तरह की बात कह रहे हैं. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.

PRASHANT MURDER CASE IN HAZARIBAG
PRASHANT MURDER CASE IN HAZARIBAG
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 1, 2024, 8:19 AM IST

Updated : Apr 1, 2024, 10:52 AM IST

हजारीबागः 30 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत कुमार सिन्हा का शव आरोपी काजल सिन्हा की निशानदेही पर बरामद किया गया था. 31 मार्च को काजल के घर के आसपास सन्नाटा पसरा रहा. उसके फ्लैट और आसपास के लोग इस बात को लेकर चर्चा करते रहे कि आखिर कैसे एक लड़की ने निर्मम हत्या अपने ही प्रेमी की कर दी. इसके पीछे का कारण क्या है. इसे लेकर भी लोग चर्चा करते रहे. मोहल्ला ही नहीं पूरे शहर में दूसरे दिन भी तरह-तरह की बातें सामने आती रही.

काजल के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि वह अत्यधिक महत्वाकांक्षी लड़की थी. शुरू से ही विदेश में रहना- पढ़ाई करना, सिंगापुर, लंदन और अमेरिका घूमने की बात किया करती थी. वह हमेशा अमीर लोगों से दोस्ती भी करना पसंद करती थी. यही कारण है कि उसके ताल्लुकात शहर के कई बड़े और रईस लोगों से हुई भी थी. हजारीबाग के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर से उसके बेहतर संबंध आदमी बताए जाते हैं. फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना और फिर बड़ी-बड़ी बातों से लोगों को अपनी ओर आकर्षित भी करती थी. लेकिन वह लड़की किसी की हत्या कर सकती थी इसे लेकर स्थानीय लोग काफी हैरान है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काजल ने ही अपनी प्रेमी हजारीबाग निवासी रौनक राज की मदद से हत्या की घटना को अंजाम दिया था. प्रशांत की हत्या कल्लू चौक के समीप बने एक खटाल में की गई थी. काजल के सामने ही उसके नए प्रेमी ने टुकड़े टुकड़े करके प्लास्टिक के बोरे में डाल दिया और साथ में ही जाकर छड़वा डैम पुल से नीचे फेंक दिया.

इससे पहले 22 मार्च को काजल जमशेदपुर गई थी और प्रशांत को लेकर आई थी. यही कारण है की प्रशांत की मां ने काजल पर अपहरण की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. लोहसिंघना थाना और पेलावल थाना पुलिस साझा कार्रवाई करते हुए काजल के साथ साथ उसके नए प्रेमी को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार इस घटना में दो अन्य युवकों के शामिल होने की बात कही जा रही है. पुलिस स्कॉर्पियो चालक और एक कटकमसांडी के युवक को हिरासत में लेकर पूछताक्ष कर रही है.

जानकारी के अनुसार 2019 में एक दुसरे से पहचान होने के बाद प्रशांत के साथ काजल सिंह लिव इन रिलेशनशिप में भी रहती थी. प्रशांत से भी लाखों रुपए लेने के बाद वह किनारा करना चाह रही थी. शहर के भवानी प्लाजा में भी किसी रेस्टोरेंट में पार्टनर के रूप में काम कर रही थी. पैसे लेने के बाद काजल आनाकानी कर रही थी. जबकि प्रशांत शादी के लिए लगातार काजल पर दबाव बना रहा था. यही कारण है कि काजल ने प्रशांत को रास्ते से हटाने के लिए प्लान बनाया और फिर योजना के तहत उसे जमशेदपुर से लेकर आई. जानकारी के अनुसार काजल ने 22 मार्च की रात में ही उसकी हत्या कर दी थी.

जमशेदपुर से हजारीबाग पहुंचकर पुलिस ने उसके परिजनों से पूछताछ की थी. प्रारंभ में परिजनों ने कोई सहायता नहीं की, परंतु जब पुलिस ने सख्ती की तो काजल का पता उसके छोटी बहन ने बताया. फिर पुलिस से उसकी बात कराई . परिजनों को पुलिस ने कहा कि अगर आप सहायता नहीं करेंगे तो, अपने हिसाब से कदम उठाएगी. इसके बाद दबाव में आए परिजनों ने राउरकेला में अपनी मां के पास छिपी काजल को बुलाकर 29 मार्च को पुलिस के हवाले कर दिया था. इसके बाद काजल टूट गई और फिर 30 की सुबह उसकी निशानदेही पर छड़वा डैम स्थित पुल के नीचे से प्लास्टिक के बोरे में प्रशांत कुमार सिंह का शव पुलिस ने बरामद किया.

कौन है काजल

मोहल्ले के लोगों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक काजल काफी पढ़ी लिखी है, फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है. मास कम्युनिकेशन की भी पढ़ाई की है. हाल ही में उसके पिता का निधन हुआ है. उसकी दोस्ती हाई प्रोफाइल लोगों से काफी रही है, जो उसके सोशल मीडिया अकाउंट से भी पता चलता है. उसके करीबियों में हजारीबाग शहर के कई जाने-माने लोग शामिल हैं. वहीं शहर के एक प्रतिष्ठित चिकित्सक से उसका सबंध रहा है.

ये भी पढ़ेंः

गर्लफ्रेंड ने की अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत की हत्या, छड़वा डैम से शव बरामद, दो गिरफ्तार

हजारीबागः 30 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत कुमार सिन्हा का शव आरोपी काजल सिन्हा की निशानदेही पर बरामद किया गया था. 31 मार्च को काजल के घर के आसपास सन्नाटा पसरा रहा. उसके फ्लैट और आसपास के लोग इस बात को लेकर चर्चा करते रहे कि आखिर कैसे एक लड़की ने निर्मम हत्या अपने ही प्रेमी की कर दी. इसके पीछे का कारण क्या है. इसे लेकर भी लोग चर्चा करते रहे. मोहल्ला ही नहीं पूरे शहर में दूसरे दिन भी तरह-तरह की बातें सामने आती रही.

काजल के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि वह अत्यधिक महत्वाकांक्षी लड़की थी. शुरू से ही विदेश में रहना- पढ़ाई करना, सिंगापुर, लंदन और अमेरिका घूमने की बात किया करती थी. वह हमेशा अमीर लोगों से दोस्ती भी करना पसंद करती थी. यही कारण है कि उसके ताल्लुकात शहर के कई बड़े और रईस लोगों से हुई भी थी. हजारीबाग के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर से उसके बेहतर संबंध आदमी बताए जाते हैं. फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना और फिर बड़ी-बड़ी बातों से लोगों को अपनी ओर आकर्षित भी करती थी. लेकिन वह लड़की किसी की हत्या कर सकती थी इसे लेकर स्थानीय लोग काफी हैरान है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काजल ने ही अपनी प्रेमी हजारीबाग निवासी रौनक राज की मदद से हत्या की घटना को अंजाम दिया था. प्रशांत की हत्या कल्लू चौक के समीप बने एक खटाल में की गई थी. काजल के सामने ही उसके नए प्रेमी ने टुकड़े टुकड़े करके प्लास्टिक के बोरे में डाल दिया और साथ में ही जाकर छड़वा डैम पुल से नीचे फेंक दिया.

इससे पहले 22 मार्च को काजल जमशेदपुर गई थी और प्रशांत को लेकर आई थी. यही कारण है की प्रशांत की मां ने काजल पर अपहरण की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. लोहसिंघना थाना और पेलावल थाना पुलिस साझा कार्रवाई करते हुए काजल के साथ साथ उसके नए प्रेमी को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार इस घटना में दो अन्य युवकों के शामिल होने की बात कही जा रही है. पुलिस स्कॉर्पियो चालक और एक कटकमसांडी के युवक को हिरासत में लेकर पूछताक्ष कर रही है.

जानकारी के अनुसार 2019 में एक दुसरे से पहचान होने के बाद प्रशांत के साथ काजल सिंह लिव इन रिलेशनशिप में भी रहती थी. प्रशांत से भी लाखों रुपए लेने के बाद वह किनारा करना चाह रही थी. शहर के भवानी प्लाजा में भी किसी रेस्टोरेंट में पार्टनर के रूप में काम कर रही थी. पैसे लेने के बाद काजल आनाकानी कर रही थी. जबकि प्रशांत शादी के लिए लगातार काजल पर दबाव बना रहा था. यही कारण है कि काजल ने प्रशांत को रास्ते से हटाने के लिए प्लान बनाया और फिर योजना के तहत उसे जमशेदपुर से लेकर आई. जानकारी के अनुसार काजल ने 22 मार्च की रात में ही उसकी हत्या कर दी थी.

जमशेदपुर से हजारीबाग पहुंचकर पुलिस ने उसके परिजनों से पूछताछ की थी. प्रारंभ में परिजनों ने कोई सहायता नहीं की, परंतु जब पुलिस ने सख्ती की तो काजल का पता उसके छोटी बहन ने बताया. फिर पुलिस से उसकी बात कराई . परिजनों को पुलिस ने कहा कि अगर आप सहायता नहीं करेंगे तो, अपने हिसाब से कदम उठाएगी. इसके बाद दबाव में आए परिजनों ने राउरकेला में अपनी मां के पास छिपी काजल को बुलाकर 29 मार्च को पुलिस के हवाले कर दिया था. इसके बाद काजल टूट गई और फिर 30 की सुबह उसकी निशानदेही पर छड़वा डैम स्थित पुल के नीचे से प्लास्टिक के बोरे में प्रशांत कुमार सिंह का शव पुलिस ने बरामद किया.

कौन है काजल

मोहल्ले के लोगों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक काजल काफी पढ़ी लिखी है, फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है. मास कम्युनिकेशन की भी पढ़ाई की है. हाल ही में उसके पिता का निधन हुआ है. उसकी दोस्ती हाई प्रोफाइल लोगों से काफी रही है, जो उसके सोशल मीडिया अकाउंट से भी पता चलता है. उसके करीबियों में हजारीबाग शहर के कई जाने-माने लोग शामिल हैं. वहीं शहर के एक प्रतिष्ठित चिकित्सक से उसका सबंध रहा है.

ये भी पढ़ेंः

गर्लफ्रेंड ने की अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत की हत्या, छड़वा डैम से शव बरामद, दो गिरफ्तार

Last Updated : Apr 1, 2024, 10:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.