बांका: बिहार के बांका जिले में पुलिस कस्टडी से एक अपराधी फरार हो गया है. वो हत्या और लूट जैसे कई मामलों में आरोपी था. जिसे पुलिस ने बांका के पथरा गांव से गिरफ्तार किया था. जानकारी के अनुसार, लूट की योजना बनाते समय छोटू यादव को गिरफ्तार किया गया था. वहीं गुरूवार को वो हाजत के पास वाले सरिस्ता रूम की खिड़की से भाग निकला.
अपराधी की बुधवार की देर रात हुई थी गिरफ्तरी: फिलहाल पुलिस फरार अपराधी की तलाश में जुटी है. साथ ही इस लापरवाही के आरोप में कई पुलिसकर्मियों पर गाज भी गिर सकती है. इसी कड़ी में बीते बुधवार की देर रात अपर थानाध्यक्ष राजू कुमार ठाकुर ने थाना क्षेत्र के पथरा गांव से इस कांड में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी की पहचान बंजवारा थाना क्षेत्र के रामकोल गांव निवासी मिस्टर यादव के बेटे छोटू यादव के रूप में की गई है.
हाजत की खिड़की तोड़ हुआ फरार: गौरतलब हो की बाराहाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक महीने पहले हरिपुर नहर पर अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि दो अपराधी पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार होने में सफल हो गए थे. बाराहाट पुलिस ने उसको थाना के सरिस्ता में रखा था. लेकिन गुरुवार को करीब साढ़े 11 बजे अपराधी छोटू कुमार यादव हाजत की खिड़की से भागने में सफल रहा.
बता दें कि छोटू कुमार यादव के फरार होने से कुछ देर के लिए बाराहाट थाना में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. छोटू यादव पर क्षेत्र में लूट, हत्या के कई संगीन मामले पजवारा थाने में दर्ज हैं.