फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच टीम ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों ने अपने दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या की थी. पुलिस ने बताया कि 'आरोपी नितेश के खिलाफ पहले भी लड़ाई-झगड़े का एक मामला व आरोपी मोहित के खिलाफ 14 अलग-अलग मामले दर्ज हैं'.
हत्या के मुख्य आरोपी गिरफ्तार: पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 'पुलिस टीम ने आरोपी नितेश व मोहित को उनके झाड़सेतली गांव फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को 9 फरवरी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ में और जांच के आधार पर पता चला है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी व मृतक आपस में दोस्त थे. आरोपी नितेश नशीले इंजेक्शन बेचने का काम करता है और नशीले इंजेक्शन लगाकर खुद भी नशा करता है. आरोपी नितेश व मृतक इंद्रजीत का कुछ दिन पहले आपस में झगड़ा हो गया था'.
पुलिस जांच में हुए कई खुलासे: सूबे सिंह ने बताया कि 'इंद्रजीत से झगड़ा होने के बाद आरोपी नितेश को लगा कि इंद्रजीत उसकी मुखबिरी पुलिस से कर रहा है और उसे पुलिस से पकड़वाएगा. जिसकी वजह से आरोपी नितेश के मन में रंजिश पलने लगी और इंद्रजीत की हत्या करने की ठान ली. जिसके बाद आरोपी ने अपने साथी मोहित के साथ मिलकर 7 फरवरी 2024 की शाम को मौका पाकर चाकुओं से गोदकर इंद्रजीत की हत्या कर दी और मौके से दोनों आरोपी फरार हो गए. इंद्रजीत की हत्या करने के बाद दोनों आरोपी दोस्त की हत्या की थोड़ी सांत्वना के लिए घूमने के लिए निकल गए. जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने इंद्रजीत के शरीर पर चाकू से करीब 28 वार किए थे'.
'पहले भी जेल में सजा काट चुके हैं अपराधी': उन्होंने बताया कि 'जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी नितेश के खिलाफ पहले एक केस लड़ाई का और आरोपी मोहित पर 14 मामले दर्ज हैं. इन मामलों में आरोपी पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं. फिलहाल इनमें से कुछ मामलों में आरोपी जमानत पर बाहर आए थे. इनमें से अधिकतर मामले अभी कोर्ट में भी विचाराधीन हैं. फिलहाल हत्या की वारदात में दोनों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है. वारदात में इस्तेमाल चाकू को बरामद किया जाएगा. मौके से फरार होने के लिए इस्तेमाल किया गया वाहन भी बरामद किया जाएगा.
क्या है पूरा मामला: इंद्रजीत की हत्या के मामले में उसके भाई नेत्रपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 07 फरवरी 2024 की शाम को उसके पास गांव के ही एक व्यक्ति को फोन आया. जिसने बताया कि आरोपी नितेश व मोहित अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके भाई इन्द्रजीत को चाकुओं से मार रहे हैं. जब नेत्रपाल ने मौके पर आकर देखा तो उसका भाई जमीन पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा था. जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर ने इंद्रजीत को मृत घोषित कर दिया था.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में मुखबिरी के शक में दो दोस्तों ने अपने दोस्त की हत्या की, 30 वार कर चाकुओं से गोदा
ये भी पढ़ें: करनाल में अर्ध नग्न अवस्था में मिली महिला की डेड बॉडी, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका