ETV Bharat / state

अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई, प्रमुख रास्ते एवं चौराहों पर चला पीला पंजा - encroachments removed in dholpur

नगर परिषद ने बुधवार को शहर के मुख्य सड़क मार्ग से अतिक्रमण हटाकर उसे चौड़ा कर दिया. परिषद ने अतिक्रमणकारियों का सामान भी जब्त कर लिया.

municipalty removed encroachments on major roads of the city in dholpur
अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई, प्रमुख रास्ते एवं चौराहों पर चला पीला पंजा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 24, 2024, 4:41 PM IST

धौलपुर. नगर परिषद एवं पुलिस प्रशासन ने बुधवार को शहर के प्रमुख चौराहे एवं रास्तों पर अतिक्रमण हटाया. प्रशासन ने अतिक्रमण को ध्वस्त कर मैटेरियल को भी जब्त किया है. इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया.

नगर परिषद आयुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि शहर के प्रमुख बाजारों समेत गुलाब बाग चौराहे से लेकर जगदीश तिराहे तक लोगों ने जगह-जगह अतिक्रमण कर लिया था. दुकानों के सामने ​टिनशेड एवं अस्थाई दुकानें लगा दी गई थी. इससे मुख्य सड़क मार्ग संकरा हो गया था. आए दिन जाम के हालात पैदा हो रहे थे. नगर परिषद प्रशासन को अतिक्रमण की लगातार शिकायत मिल रही थी. उन्होंने बताया कि दुकानदारों को नोटिस देकर अतिक्रमण को हटाने के भी निर्देश दिए थे, लेकिन किसी ने अपने स्तर पर अतिक्रमण नहीं हटाए. इस पर बुधवार को पुलिस का जाप्ता लेकर अतिक्रमण हटाए गए. दुकानों के सामने आगे सड़क की तरफ निकल रहे ​टिनशेड, अस्थाई दुकान, चाय की थड़ी, जूस की दुकान और साइन बोर्ड सभी को ध्वस्त कर दिया और मैटेरियल को भी कब्जे में लिया.

देखें: प्रस्तावित मल्टी स्टोरी पार्किंग की जगह से UIT ने हटाया अतिक्रमण, घंटों तक चला पीला पंजा

रास्ता साफ कराया: उन्होंने बताया कि गुलाब बाग चौराहे से लेकर जगदीश तिराहे तक अतिक्रमण हटाकर रास्ते को पूरी तरह साफ करा दिया गया. इससे रास्ता चौड़ा हो गया. राहगीर और वाहन चालकों को जाम की समस्या से निजात भी मिलेगी.

मार्केट में मचा हड़कंप: नगर परिषद की टीम पुलिस को साथ लेकर जैसे ही गुलाब बाग चौराहे पर पहुंची तो बाजार के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. कुछ दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपने सामान हटा लिए, लेकिन अधिकांश अतिक्रमण को जेसीबी मशीन के सहयोग से पुलिस और प्रशासन ने हटाया. प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा. आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का अभियान लगातार जारी रहेगा.

धौलपुर. नगर परिषद एवं पुलिस प्रशासन ने बुधवार को शहर के प्रमुख चौराहे एवं रास्तों पर अतिक्रमण हटाया. प्रशासन ने अतिक्रमण को ध्वस्त कर मैटेरियल को भी जब्त किया है. इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया.

नगर परिषद आयुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि शहर के प्रमुख बाजारों समेत गुलाब बाग चौराहे से लेकर जगदीश तिराहे तक लोगों ने जगह-जगह अतिक्रमण कर लिया था. दुकानों के सामने ​टिनशेड एवं अस्थाई दुकानें लगा दी गई थी. इससे मुख्य सड़क मार्ग संकरा हो गया था. आए दिन जाम के हालात पैदा हो रहे थे. नगर परिषद प्रशासन को अतिक्रमण की लगातार शिकायत मिल रही थी. उन्होंने बताया कि दुकानदारों को नोटिस देकर अतिक्रमण को हटाने के भी निर्देश दिए थे, लेकिन किसी ने अपने स्तर पर अतिक्रमण नहीं हटाए. इस पर बुधवार को पुलिस का जाप्ता लेकर अतिक्रमण हटाए गए. दुकानों के सामने आगे सड़क की तरफ निकल रहे ​टिनशेड, अस्थाई दुकान, चाय की थड़ी, जूस की दुकान और साइन बोर्ड सभी को ध्वस्त कर दिया और मैटेरियल को भी कब्जे में लिया.

देखें: प्रस्तावित मल्टी स्टोरी पार्किंग की जगह से UIT ने हटाया अतिक्रमण, घंटों तक चला पीला पंजा

रास्ता साफ कराया: उन्होंने बताया कि गुलाब बाग चौराहे से लेकर जगदीश तिराहे तक अतिक्रमण हटाकर रास्ते को पूरी तरह साफ करा दिया गया. इससे रास्ता चौड़ा हो गया. राहगीर और वाहन चालकों को जाम की समस्या से निजात भी मिलेगी.

मार्केट में मचा हड़कंप: नगर परिषद की टीम पुलिस को साथ लेकर जैसे ही गुलाब बाग चौराहे पर पहुंची तो बाजार के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. कुछ दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपने सामान हटा लिए, लेकिन अधिकांश अतिक्रमण को जेसीबी मशीन के सहयोग से पुलिस और प्रशासन ने हटाया. प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा. आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का अभियान लगातार जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.