अलवर. शहर में प्लास्टिक व डिस्पोजल पर प्रतिबंध केवल प्रचार तक ही सिमट कर रह गया. शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है. इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता के निर्देशन में नगर निगम टीम ने शहर के मुख्य बाजार में कार्रवाई की. इसके तहत कई क्विंटल पॉलिथीन व डिस्पोजल जब्त किए गए. नगर निगम की ओर से की शुरू हुई कार्रवाई के बाद पॉलिथीन में डिस्पोजल का व्यापार करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया. कई दुकानदार सुबह दुकान खोलने के बाद ज्यों ही कार्रवाई की भनक लगी, त्योंही तुरंत अपनी दुकान बंद कर वापस लौट गए.
नगर निगम के राजस्व अधिकारी युवराज मीणा ने बताया कि नगर निगम की ओर से जिला कलेक्टर व नगर निगम के आयुक्त के निर्देशन पर कार्रवाई हुई. नगर निगम द्वारा शहर के भटियारों वाली गली में एक प्रतिष्ठान पर कार्रवाई की गई. यहां नगर निगम की ओर से निरंतर निगरानी की जा रही थी. नगर निगम की टीम की ओर से जिस समय छापा मारा गया, तब मौके से 4 क्विंटल 90 किलो पॉलिथीन मिली, जिसे हाथों हाथ जब्त किया गया. साथ ही 31 किलो डिस्पोजल जब्त किए गए.
राजस्व अधिकारी युवराज मीणा ने बताया कि नगर निगम की ओर से यह अभियान निरंतर चलाया जा रहा है. इसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है. छोटी दुकानें व बड़े गोदाम पर भी कार्रवाई की जा रही है.
बढ़ रहा प्लास्टिक उपोयग: अलवर शहर में पॉलिथीन बैन होने के बाद भी लगातार इसका उपयोग किया जारी रहा. इस पर जिला कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे. नगर निगम की टीम की करवाई के दौरान डिस्पोजल व प्लास्टिक का व्यापार करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया. लोग सुबह अपनी दुकान खोलने के बाद दोपहर तक फिर से बंद कर चले गए. नगर निगम की ओर से शुरू हुई यह कार्रवाई पूरे बाजार में व्यापारियों के बीच चर्चा का विषय रही.