रांचीः लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. राजधानी रांची के छठ घाटों की साफ सफाई में नगर निगम जुटा हुआ है. अरगोड़ा तालाब में मूर्ति विसर्जन के बाद साफ सफाई का काम तेजी से चल रहा है. रांची नगर निगम के द्वारा ट्रैक्टर के साथ साफ सफाई की टीम लगाई गई है.
रांची नगर निगम के उप प्रशासक रविन्द्र कुमार ने ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से खास बातचीत में कहा कि दो दिनों के अंदर छठ घाट सज धजकर तैयार हो जायेगा. छठ घाटों पर बिजली एवं साफ सफाई की व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि छठ तालाब या डैम में एनडीआरएफ की टीम किसी भी अप्रिय वारदात को रोकने के लिए तैनात रहेगी. गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग के साथ साथ फ्लैक्स लगाकर भी लोगों को सचेत किया जा रहा है.
रांची नगर निगम क्षेत्र में है 70 छठ घाट, कई हैं बेहद खतरनाक
छठ के दौरान साफ सफाई से लेकर बिजली की समुचित व्यवस्था को लेकर नगर निगम तैयारी में जुटा हुआ है. रांची नगर निगम क्षेत्र में 70 छठ घाट हैं जिसमें कई ऐसे छठ घाट हैं जो बेहद ही खतरनाक हैं. इन छठ घाटों पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. एनडीआरएफ की टीम के साथ-साथ राज्य पुलिस के जवान और आपदा प्रबंधन की टीम को भी तैनात किया गया है.
सामाजिक कार्यकर्ताओं भी साफ सफाई में जुटे
इसके अलावा कई स्थानों पर सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा छठ घाटों की साफ सफाई का कमान संभाला गया है. गौरतलब है कि 5 नवंबर को नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत हो रही है. 06 नवंबर को खरना होगा तत्पश्चात 7 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. छठ महापर्व का समापन 8 नवंबर को उदयकालीन अर्घ्य के साथ होगा. इस दौरान राजधानी के छठ घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पर आते हैं.
यह भी पढ़ें:
महापर्व छठ को लेकर गुलजार फल बाजार, हर तरह के फल उपलब्ध, जानें क्या हैं दाम
छठ पूजा की तैयारी में जुटा नगर निगम, नगर आयुक्त ने कहा- देवघर के 40 घाटों की सफाई पहली प्राथमिकता