ETV Bharat / state

मुंगेर में कुएं से बरामद किया गया लापता युवक का शव, परिजनों ने पूर्व मुखिया पर लगाया हत्या का आरोप - Dead body in Munger well - DEAD BODY IN MUNGER WELL

Dead body in Munger: मुंगेर में कुएं से युवक का शव बरामद किया गया है. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर टीम की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को निकाला. शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक की मां ने पूर्व मुखिया पर हत्या का आरोप लगाया है.

मुंगेर में शव बरामद
मुंगेर में शव बरामद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2024, 9:25 PM IST

Updated : Sep 3, 2024, 9:35 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में अपराधी बेखौफ हो गये है. यहां रोज हत्या, लूट और छिनतई की घटना हो रही है. वहीं पिछले दो दिन में अपराधियों ने तीन लोगों की हत्या कर दी है. ताजा माममला ताजा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कटरिया गांव का है, जहां लापता 30 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने कुएं से बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

मुंगेर में लापता युवक का कुएं से शव बरामद: मृतक की पहचान कटरिया गांव निवासी स्वर्गीय सिंघेश्वर यादव के 30 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है. परिजनों के द्वारा बताया गया कि सोमवार दोपहर से सोनू कुमार लापता था. हम लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन वो कहीं नहीं मिला. वहीं मंगलवार एक कुएं से उसका शव बरामद किया गया. परिजन ने बताया कि दबंग पूर्व मुखिया कृष्ण मुरारी यादव, रामजी यादव, पप्पू यादव पर सोनू की हत्या करने का आरोप लगाया है.

बेटे की हत्या कर शव को कुएं में फेंका: दरअसल मृतक सोनू सोमवार को मवेशियों का चारा लाने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने आसपास लोगों से पूछताछ कर उसकी काफी खोजबीन की पर उसका कुछ भी पता नहीं चला. वहीं मृतक की मां ने गांव के ही छह लोगों पर उसके बेटे की हत्या कर शव को कुएं में फेंक देने का आरोप लगाया है.

"सोनू सोमवार को सुबह घर से मवेशियों का चारा लाने की बात कह कर घर से निकाला था, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा. जिसके बाद हम लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की. मंगलवार की सुबह पता चला कि बुढ़िया बगीचा के कुआं से शव निकाला गया. मेरे बेटे की हत्या की गई है और शव को कुएं में फेंक दिया गया है."- नीलम देवी, मृतक की मां

एसपी और डीआईजी से लगाई गुहार: परिजनों ने मुंगेर एसपी, डीआईजी, डीजीपी सहित प्रशासन के आला अधिकारियों को ईमेल के माध्यम से आवेदन देकर सोनू के हत्यारों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग की है.

"घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों से अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस जांच में जुट गई है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जाएगी." - अभिषेक कुमार, प्रशिक्षण डीएसपी

पिता की हुई थी गोली मारकर हत्या: मृतक की मां नीलम देवी ने बताया कि मृतक सोनू के पिता की भी 1994 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस मामले में भी गांव के आनंदी यादव, नारायण यादव और सत्येंद्र यादव ने आपसी विवाद में मेरे पति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. एक साल पहले भी कृष्ण मुरारी यादव ने मेरे बड़े बेटे चंदन यादव को आर्म्स एक्ट के झूठे केस में फंसा कर जेल भिजवा दिया था.

ये भी पढ़ें

मुंगेर में दो अलग-अलग स्थानों में फायरिंग से दहशत, दो युवकों को लगी गोली, इलाज जारी - firing in Munger

मुंगेर में युवक की गोली मारकर हत्या, 4 व्हीलर से आए थे अपराधी, फायरिंग कर हुए फरार - Murder In Munger

मुंगेर के असरगंज में डायरिया का कहर: दो बहनों की मौत, दो अन्य भाई-बहन अस्पताल में भर्ती - diarrhea in Munger

मुंगेर में BJP नेता की हत्या, बदमाशों ने कनपटी में उतार दी गोली - Murder In Munger

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में अपराधी बेखौफ हो गये है. यहां रोज हत्या, लूट और छिनतई की घटना हो रही है. वहीं पिछले दो दिन में अपराधियों ने तीन लोगों की हत्या कर दी है. ताजा माममला ताजा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कटरिया गांव का है, जहां लापता 30 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने कुएं से बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

मुंगेर में लापता युवक का कुएं से शव बरामद: मृतक की पहचान कटरिया गांव निवासी स्वर्गीय सिंघेश्वर यादव के 30 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है. परिजनों के द्वारा बताया गया कि सोमवार दोपहर से सोनू कुमार लापता था. हम लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन वो कहीं नहीं मिला. वहीं मंगलवार एक कुएं से उसका शव बरामद किया गया. परिजन ने बताया कि दबंग पूर्व मुखिया कृष्ण मुरारी यादव, रामजी यादव, पप्पू यादव पर सोनू की हत्या करने का आरोप लगाया है.

बेटे की हत्या कर शव को कुएं में फेंका: दरअसल मृतक सोनू सोमवार को मवेशियों का चारा लाने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने आसपास लोगों से पूछताछ कर उसकी काफी खोजबीन की पर उसका कुछ भी पता नहीं चला. वहीं मृतक की मां ने गांव के ही छह लोगों पर उसके बेटे की हत्या कर शव को कुएं में फेंक देने का आरोप लगाया है.

"सोनू सोमवार को सुबह घर से मवेशियों का चारा लाने की बात कह कर घर से निकाला था, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा. जिसके बाद हम लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की. मंगलवार की सुबह पता चला कि बुढ़िया बगीचा के कुआं से शव निकाला गया. मेरे बेटे की हत्या की गई है और शव को कुएं में फेंक दिया गया है."- नीलम देवी, मृतक की मां

एसपी और डीआईजी से लगाई गुहार: परिजनों ने मुंगेर एसपी, डीआईजी, डीजीपी सहित प्रशासन के आला अधिकारियों को ईमेल के माध्यम से आवेदन देकर सोनू के हत्यारों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग की है.

"घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों से अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस जांच में जुट गई है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जाएगी." - अभिषेक कुमार, प्रशिक्षण डीएसपी

पिता की हुई थी गोली मारकर हत्या: मृतक की मां नीलम देवी ने बताया कि मृतक सोनू के पिता की भी 1994 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस मामले में भी गांव के आनंदी यादव, नारायण यादव और सत्येंद्र यादव ने आपसी विवाद में मेरे पति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. एक साल पहले भी कृष्ण मुरारी यादव ने मेरे बड़े बेटे चंदन यादव को आर्म्स एक्ट के झूठे केस में फंसा कर जेल भिजवा दिया था.

ये भी पढ़ें

मुंगेर में दो अलग-अलग स्थानों में फायरिंग से दहशत, दो युवकों को लगी गोली, इलाज जारी - firing in Munger

मुंगेर में युवक की गोली मारकर हत्या, 4 व्हीलर से आए थे अपराधी, फायरिंग कर हुए फरार - Murder In Munger

मुंगेर के असरगंज में डायरिया का कहर: दो बहनों की मौत, दो अन्य भाई-बहन अस्पताल में भर्ती - diarrhea in Munger

मुंगेर में BJP नेता की हत्या, बदमाशों ने कनपटी में उतार दी गोली - Murder In Munger

Last Updated : Sep 3, 2024, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.