लखनऊ: गाजियाबाद स्थित डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए बयान के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में माहौल गरमाया हुआ है. वहीं, विपक्षी दल के नेता विरोध में उतर आए हैं. इसके साथ ही मुस्लिम समाज के लोग विरोध जता रहे हैं. इसी कड़ी में मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी और समाजवादी पार्टी नेता सुमैया राणा को पुलिस ने उनके घर पर होम अरेस्ट कर लिया है. सुमैया अन्य महिलाओं के साथ मिलकर यति नरसिंहानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए कैसरबाग थाना जाना चाहती थी. होम अरेस्ट होने के बाद सुमैया राणा ने खुद वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी. डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने कहा कि उन्हें होम अरेस्ट नहीं किया गया है. बल्कि ऐतिहातन वहां, पुलिस भेजी गई थी ताकि किसी प्रकार की कानून व्यवस्था न बिगड़ सके.
जारी वीडियो में सुमैया राणा ने कहा है कि 'आज हम लोग यति नरसिंहानंद के खिलाफ कैसरबाग कोतवाली में तहरीर देने जाना था. यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिया गया आपत्तिजनक बयान बर्दाश्त नहीं है. इसी को लेकर कई महिलाओं के साथ तहरीर देने जाने वाली थी. लेकिन सरकार ने जाने रोक दिया, मेरे दरवाजे पर पुलिस आकर बैठ गई है और पहरा दे रही है. यति नरसिंहानंद के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, नुपूर शर्मा की तरह निकालकर खानापूर्ति नहीं होनी चाहिए. ये देश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं, इसलिए सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. सरकार आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कानून बनाए'.
29 सितंबर 2024 को गाजियाबाद के लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में एक सेवा संस्थान की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती भी उपस्थित थे. आरोप है उन्होंने वहां अपने वक्तव्य में धर्म विशेष के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है.
इसे भी पढ़ें-खालिद रशीद फिरंगी महली ने दी प्रतिक्रिया, बोले- मुसलमानों के लिए असहनीय है टिप्पणी