रायपुर: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस एक बार फिर रायपुर पहुंची. पुलिस ने इस मामले में आरोपी फैजान खान को गिरफ्तार किया है. बांद्रा पुलिस युवक को कोर्ट में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ मुंबई ले जाएंगी.
आरोपी फैजान खान गिरफ्तार: 7 नवंबर को मुंबई की बांद्रा पुलिस रायपुर जांच के लिए पहुंची. टीम ने वकील फैजान खान को पूछताछ के लिए मुंबई बुलाया. मंगलवार को एसएसपी संतोष सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि रायपुर के पंडरी पुलिस स्टेशन एरिया से फैजान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएसपी ने बताया कि धमकी भरे कॉल और जबरन वसूली का फोन फैजान खान के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से किया गया. जांच के दौरान वकील ने बताया कि उसका फोन गुम हो गया. इसकी जानकारी भी उसने खमरडीह थाने में दर्ज कराई. एसएसपी ने कहा कि मुंबई पुलिस को धमकी और वसूली के केस में कुछ इनपुट मिला होगा उसके बाद आरोपी को पकड़ा गया.
शाहरुख खान को कथित धमकी देने के मामले में मुंबई की बांद्रा पुलिस 7 नवंबर को रायपुर पहुंची. आरोपी युवक फैजान खान को हिरासत में लेकर कई घंटे पूछताछ की. साथ ही 11 नवंबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया. लेकिन आरोपी शख्स थाने नहीं पहुंचा जिसके बाद मुंबई पुलिस रायपुर पहुंची. :कमलेश देवांगन,पंडरी थाना प्रभारी
मुंबई पुलिस ने कोर्ट में किया पेश: फैजान खान को गिरफ्तार करने के बाद मुंबई पुलिस ने कोर्ट में जज के सामने पेश किया. रायपुर के एक और पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोर्ट ने फैजान खान से पूछताछ के लिए 15 नवंबर तक उसे पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है. आरोपी फैजान खान के वकील ने अपने क्लाइंट की दोबारा मेडिकल जांच की मांग अदालत से की जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. मुंबई पुलिस के मुताबिक 5 नवंबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक्टर शाहरुख खान को जान से मारने और 50 लाख देने की मांग फोन पर की गई.
पंडरी का रहने वाला है शाहरुख खान को कथित धमकी देने का आरोपी: आरोपी युवक के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में बीएनएस की धारा 308 (4)351 (3) (4) के तहत मामला दर्ज किया है. बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को धमकी देने वाला आरोपी युवक रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस की माने तो आरोपी युवक पेशे से एडवोकेट हैं जिसने रायपुर के खमारडीह थाने में 2 नवंबर को मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी. शाहरुख खान को इसी नंबर से 5 नवंबर को जान से मारने के साथ ही 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई थी.
(एजेंसी इनपुट के साथ)