ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव: मुलाना की जनता किन मुद्दों पर करेगी वोट, किसके सिर सजेगा जीत का सेहरा? - Mullana voters election mood

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 7, 2024, 1:16 PM IST

Updated : Sep 8, 2024, 9:32 AM IST

Mullana voters election mood: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के पहले जनता का मूड क्या है. एक बार फिर से क्या सत्ताधारी पार्टी बीजेपी सत्ता हासिल कर पाएगी या हरियाणा की जनता दूसरी पार्टी को मौका देगी. इसी को समझने के लिए ईटीवी भारत की टीम हरियाणा के हर विधानसभा क्षेत्र में जा रही है और ईटीवी भारत के विशेष कार्यक्रम वोटर बोल्या के तहत जनता के मूड को समझने की कोशिश कर रही है. इस बार मुलाना की जनता से बातचीत की गई है. इस रिपोर्ट में जानें कांग्रेस या बीजेपी किसे चुनेगी जनता.

Mullana voters election mood
Mullana voters election mood (Etv Bharat)
मुलाना विधानसभा से वोटर बोल्या (Etv Bharat)

अंबाला: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. अब प्रत्याशी जनता के बीच जाकर चुनाव प्रचार करने में जुट गए हैं. वहीं, जनता को लुभावने वादों की झड़ी लगाना भी नेताओं ने शुरू कर दिया है. इस विधानसभा चुनाव में क्या मुद्दे रहने वाले हैं. और मुलाना की जनता क्या कहती है, इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर जनता के चुनावी मुद्दों को जानने का प्रयास किया है.

मुलाना में जनता के चुनावी मुद्दे: दरअसल, स्थानीय लोगों का कहना है कि सबसे बड़ा मुद्दा है कानून व्यवस्था को ठीक करना और मुलाना में विकास करना. लोगों का कहना है कि जो भी सरकार मुलाना में विकास करेगी, उसी को वोट दिया जाएगा. वहीं, लोगों का कहना है कि महंगाई भी बड़ा मुद्दा है. बेरोजगारी है, नौकरी नहीं है. मुलाना के लोगों कहना है कि ऐसा विधायक है जो स्थानीय हो और मुलाना के लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करे.

कांग्रेस को वोट देने के मूड में जनता!: वहीं, स्थानीय लोगों ने बीजेपी सरकार को अच्छा बताया तो कांग्रेस के पूर्व विधायक वरुण चौधरी की भी सराहना की. लोगों का कहना है कि वरुण चौधरी मिलनसार है. मुलाना के लोग वरुण चौधरी को ही विधायक बनाना चाहते हैं. अबकी बार हरियाणा विधानसभा का चुनाव खास रहने वाला है. एक तरफ जहां बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है, तो वहीं कांग्रेस भी बहुमत से सरकार बनाने की बात कर रही है. हालांकि ये तो लोगों ने तय करना है कि किसके सिर पर सत्ता का ताज पहनाना है. हालांकि लोग भी अबकी बदलाव के मूड में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 2019 में इतिहास में पहली बार बीजेपी ने इस विधानसभा में दर्ज की थी जीत, लोगों ने बताया कैसा रहा बीजेपी विधायक का कार्यकाल, जानें अब किसको देंगे वोट - Voters on Pehowa assembly

ये भी पढ़ें: तिगांव विधानसभा में कांग्रेस या बीजेपी किसके सिर सजेगा जीत का ताज? क्या मोदी के नाम पर वोट बटोरती है बीजेपी?, जानें क्या है जनता की राय - Faridabad Tigaon Assembly

मुलाना विधानसभा से वोटर बोल्या (Etv Bharat)

अंबाला: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. अब प्रत्याशी जनता के बीच जाकर चुनाव प्रचार करने में जुट गए हैं. वहीं, जनता को लुभावने वादों की झड़ी लगाना भी नेताओं ने शुरू कर दिया है. इस विधानसभा चुनाव में क्या मुद्दे रहने वाले हैं. और मुलाना की जनता क्या कहती है, इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर जनता के चुनावी मुद्दों को जानने का प्रयास किया है.

मुलाना में जनता के चुनावी मुद्दे: दरअसल, स्थानीय लोगों का कहना है कि सबसे बड़ा मुद्दा है कानून व्यवस्था को ठीक करना और मुलाना में विकास करना. लोगों का कहना है कि जो भी सरकार मुलाना में विकास करेगी, उसी को वोट दिया जाएगा. वहीं, लोगों का कहना है कि महंगाई भी बड़ा मुद्दा है. बेरोजगारी है, नौकरी नहीं है. मुलाना के लोगों कहना है कि ऐसा विधायक है जो स्थानीय हो और मुलाना के लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करे.

कांग्रेस को वोट देने के मूड में जनता!: वहीं, स्थानीय लोगों ने बीजेपी सरकार को अच्छा बताया तो कांग्रेस के पूर्व विधायक वरुण चौधरी की भी सराहना की. लोगों का कहना है कि वरुण चौधरी मिलनसार है. मुलाना के लोग वरुण चौधरी को ही विधायक बनाना चाहते हैं. अबकी बार हरियाणा विधानसभा का चुनाव खास रहने वाला है. एक तरफ जहां बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है, तो वहीं कांग्रेस भी बहुमत से सरकार बनाने की बात कर रही है. हालांकि ये तो लोगों ने तय करना है कि किसके सिर पर सत्ता का ताज पहनाना है. हालांकि लोग भी अबकी बदलाव के मूड में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 2019 में इतिहास में पहली बार बीजेपी ने इस विधानसभा में दर्ज की थी जीत, लोगों ने बताया कैसा रहा बीजेपी विधायक का कार्यकाल, जानें अब किसको देंगे वोट - Voters on Pehowa assembly

ये भी पढ़ें: तिगांव विधानसभा में कांग्रेस या बीजेपी किसके सिर सजेगा जीत का ताज? क्या मोदी के नाम पर वोट बटोरती है बीजेपी?, जानें क्या है जनता की राय - Faridabad Tigaon Assembly

Last Updated : Sep 8, 2024, 9:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.