अंबाला: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. अब प्रत्याशी जनता के बीच जाकर चुनाव प्रचार करने में जुट गए हैं. वहीं, जनता को लुभावने वादों की झड़ी लगाना भी नेताओं ने शुरू कर दिया है. इस विधानसभा चुनाव में क्या मुद्दे रहने वाले हैं. और मुलाना की जनता क्या कहती है, इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर जनता के चुनावी मुद्दों को जानने का प्रयास किया है.
मुलाना में जनता के चुनावी मुद्दे: दरअसल, स्थानीय लोगों का कहना है कि सबसे बड़ा मुद्दा है कानून व्यवस्था को ठीक करना और मुलाना में विकास करना. लोगों का कहना है कि जो भी सरकार मुलाना में विकास करेगी, उसी को वोट दिया जाएगा. वहीं, लोगों का कहना है कि महंगाई भी बड़ा मुद्दा है. बेरोजगारी है, नौकरी नहीं है. मुलाना के लोगों कहना है कि ऐसा विधायक है जो स्थानीय हो और मुलाना के लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करे.
कांग्रेस को वोट देने के मूड में जनता!: वहीं, स्थानीय लोगों ने बीजेपी सरकार को अच्छा बताया तो कांग्रेस के पूर्व विधायक वरुण चौधरी की भी सराहना की. लोगों का कहना है कि वरुण चौधरी मिलनसार है. मुलाना के लोग वरुण चौधरी को ही विधायक बनाना चाहते हैं. अबकी बार हरियाणा विधानसभा का चुनाव खास रहने वाला है. एक तरफ जहां बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है, तो वहीं कांग्रेस भी बहुमत से सरकार बनाने की बात कर रही है. हालांकि ये तो लोगों ने तय करना है कि किसके सिर पर सत्ता का ताज पहनाना है. हालांकि लोग भी अबकी बदलाव के मूड में नजर आ रहे हैं.