लातेहार: राज्य भर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का चौथा फेज आरंभ है. इस कार्यक्रम को लेकर सभी पंचायत में शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव ही खुद को अलग रखे हुए हैं. अब पंचायत में शिविर लगे और पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव ही गायब रहें तो वैकल्पिक व्यवस्था बनाने में अधिकारियों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता होगा. इसका अंदाजा लगा सकते हैं.
दरअसल, लातेहार जिले के सभी पंचायत सचिव तथा अधिकांश मुखिया अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे हैं. हड़ताल के कारण पंचायत सचिव और मुखिया किसी भी सरकारी कार्यक्रम से खुद को पूरी तरह अलग रखे हुए हैं. इस बीच राज्य सरकार ने राज्य के सभी पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय शिविर लगाने की योजना आरंभ कर दी है. सरकार के निर्देश के अनुसार लातेहार जिले के सभी पंचायत में शिविर लगाई जा रही है. हालांकि इस कार्यक्रम में मुखिया और पंचायत सचिव का सहयोग नहीं मिल रहा है. जिसके कारण अधिकारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पंचायत में शिविर का आयोजन निर्धारित समय पर किया जा रहा है.
कार्यक्रम के नाम पर हो रही है खानापूर्ति
इधर पंचायत सचिव संघ के जिलाध्यक्ष आत्मा सिंह ने कार्यक्रम को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा जिस कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव ना रहे, उस कार्यक्रम में जनता को क्या लाभ होगा. यह खुद ही अनुमान लगाया जा सकता है. आत्मा सिंह ने कहा कि जिले के सुदूरवर्ती पंचायत में तो यह कार्यक्रम पूरी तरह खानापूर्ति बनकर रह गया है. ना तो कार्यक्रम के बारे में आम लोगों को पता है और ना ही लोग कार्यक्रम में आ रहे हैं. सरकार की हठधर्मिता के कारण इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लाभ से लोग वंचित हो जा रहे हैं. वहीं मुखिया संघ के पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि प्रवेश उरांव ने कहा कि मुखिया और पंचायत सचिव के कार्यक्रम में नहीं रहने के कारण यह कार्यक्रम पूरी तरह प्रभावित है.
शिविर में लग रही है ग्रामीणों की भीड़, मिल रहा है लाभ
इस संबंध में पूछने पर लातेहार डीसी गरिमा सिंह ने कहा कि लातेहार जिले में कार्यक्रम का पंचायत स्तरीय शिविर काफी बेहतर ढंग से आयोजित हो रहा है. सभी शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावा प्रखंड में पदस्थापित सभी कर्मी तथा प्रज्ञा केंद्र के लोग उपस्थित रह रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का हर संभव समाधान भी किया जा रहा है. पंचायत स्तरीय शिविर में भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हो रहे हैं. उनके आवेदन को भी लेकर उस पर उचित कार्रवाई की जा रही है. वही शिविर में लाभुकों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है. जिले के सभी वरीय अधिकारियों के द्वारा भी समय-समय पर शिविर में जाकर ग्रामीणों को महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी जा रही है. डीसी ने कहा कि लातेहार जिले में पंचायत स्तरीय सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पूरी तरह सफलता से संपन्न हो रहा है.
ये भी पढ़ें: