ETV Bharat / state

धनबाद में लावारिस मिला मंईयां सम्मान योजना के लिए भरा गया फॉर्म, महिलाओं का हंगामा - Mukhyamantri Maiya Samman Yojana

Maiya Samman Yojana forms found abandoned. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, इसे धनबाद सम्मान नहीं मिल रहा है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि धनबाद के एक सेंटर में योजना के भरे गये फॉर्म लावारिस हाल में मिले. आलम ऐसा था कि महिलाओं को इस ढेर से अपना फॉर्म ढूंढ-ढूंढकर निकालना पड़ा.

Mukhyamantri Maiya Samman Yojana forms found abandoned in Dhanbad
डिजाइन इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 10, 2024, 9:59 PM IST

धनबादः झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना जिसका लाभ लेने के लिए लाभुकों की लंबी-लंबी कतारे लग रही हैं. धनबाद के तेली पाड़ा स्थित विवाह भवन में भी आवेदन जमा करने को लेकर आवेदिकाओं की काफी भीड़ उमड़ रही है. इसी बीच शनिवार को जब महिलाओं से जमा लिया गया फॉर्म लावारिस हालत में एक कोने में पड़ा मिला. जिसके बाद आवेदिकाओं के विरोध का ठिकाना नहीं रहा. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि इसमें लापरवाही किसकी है.

धनबाद के एक सेंटर में योजना के भरे गये फॉर्म लावारिस हाल में मिले (ETV Bharat)

आवेदिकाओं में से एक उर्मिला देवी का आरोप है कि फॉर्म जमा करने के बाद वह घर चली गई थीं. फॉर्म जमा लेने वाले ने कहा था कि फोन पर आपको जानकारी दी जाएगी. इसके बाद उन्हें कोई फोन नहीं आया. जिसके बाद वो यहां पहुंचीं तो देखा कि सैकड़ों की संख्या में फॉर्म लावारिश हालत में एक कोने पर पड़े हुए हैं. आंगनबाड़ी सेविका से पूछने पर कहा गया कि उस ढेर स अपना फॉर्म खोजकर निकालें.

इस बाबत कंम्प्यूटर ऑपरेटर शंकर कुमार से पूछे जाने पर उसने बताया कि वार्ड वाइज आवेदन जमा लिया जा रहा है. वे वार्ड 25 के लाभुकों से आवेदन जमा ले रहे हैं जबकि लावारिस हालत में पाया गया आवेदन वार्ड 28 के लाभुकों का है. इधर नगर निगम की महिलाकर्मी का आरोप है कि फॉर्म जमा करने आ रही महिलायें ही फॉर्म फेंक कर जा रही हैं. आवेदिकाओं का कहना है कि फॉर्म जमा करने के लिए लगातार दौड़ भाग कर रही हैं. ऐसे में आवेदन फॉर्म को लावारिस हालत में छोड़ देना कहीं से उचित नहीं है. ये पूरी तरह से फॉर्म जमा लेने वालों की लापरवाही है.

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना प्रशासन के लिए बनी गले की हड्डी, कुव्यवस्था के खिलाफ समाहरणालय पहुंची महिलाएं - Mukhyamantri Mainyan Samman Yojana

इसे भी पढ़ें- क्या 50 साल तक की महिलाएं कही जा सकती हैं बच्चियां, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के नामकरण पर उठे सवाल - Questions on Mainyan Yojana

इसे भी पढ़ें- मंईयां सम्मान योजना से भाई ने बहनों के आत्मसम्मान का रखा ख्याल- विधायक कल्पना सोरेन - Mukhyamantri Maiya Samman Yojana

धनबादः झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना जिसका लाभ लेने के लिए लाभुकों की लंबी-लंबी कतारे लग रही हैं. धनबाद के तेली पाड़ा स्थित विवाह भवन में भी आवेदन जमा करने को लेकर आवेदिकाओं की काफी भीड़ उमड़ रही है. इसी बीच शनिवार को जब महिलाओं से जमा लिया गया फॉर्म लावारिस हालत में एक कोने में पड़ा मिला. जिसके बाद आवेदिकाओं के विरोध का ठिकाना नहीं रहा. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि इसमें लापरवाही किसकी है.

धनबाद के एक सेंटर में योजना के भरे गये फॉर्म लावारिस हाल में मिले (ETV Bharat)

आवेदिकाओं में से एक उर्मिला देवी का आरोप है कि फॉर्म जमा करने के बाद वह घर चली गई थीं. फॉर्म जमा लेने वाले ने कहा था कि फोन पर आपको जानकारी दी जाएगी. इसके बाद उन्हें कोई फोन नहीं आया. जिसके बाद वो यहां पहुंचीं तो देखा कि सैकड़ों की संख्या में फॉर्म लावारिश हालत में एक कोने पर पड़े हुए हैं. आंगनबाड़ी सेविका से पूछने पर कहा गया कि उस ढेर स अपना फॉर्म खोजकर निकालें.

इस बाबत कंम्प्यूटर ऑपरेटर शंकर कुमार से पूछे जाने पर उसने बताया कि वार्ड वाइज आवेदन जमा लिया जा रहा है. वे वार्ड 25 के लाभुकों से आवेदन जमा ले रहे हैं जबकि लावारिस हालत में पाया गया आवेदन वार्ड 28 के लाभुकों का है. इधर नगर निगम की महिलाकर्मी का आरोप है कि फॉर्म जमा करने आ रही महिलायें ही फॉर्म फेंक कर जा रही हैं. आवेदिकाओं का कहना है कि फॉर्म जमा करने के लिए लगातार दौड़ भाग कर रही हैं. ऐसे में आवेदन फॉर्म को लावारिस हालत में छोड़ देना कहीं से उचित नहीं है. ये पूरी तरह से फॉर्म जमा लेने वालों की लापरवाही है.

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना प्रशासन के लिए बनी गले की हड्डी, कुव्यवस्था के खिलाफ समाहरणालय पहुंची महिलाएं - Mukhyamantri Mainyan Samman Yojana

इसे भी पढ़ें- क्या 50 साल तक की महिलाएं कही जा सकती हैं बच्चियां, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के नामकरण पर उठे सवाल - Questions on Mainyan Yojana

इसे भी पढ़ें- मंईयां सम्मान योजना से भाई ने बहनों के आत्मसम्मान का रखा ख्याल- विधायक कल्पना सोरेन - Mukhyamantri Maiya Samman Yojana

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.