नालंदा : एक तरफ नालंदा के राजगीर में महिला एशिया हॉकी चैंपियनशिप हो रहा है. देश-विदेश के दिग्गज खिलाड़ियों का जमावड़ा है. वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है.
नालंदा में जदयू नेता की हत्या : नालंदा में 'नीतीश के सिपाही' सह आंट पंचायत के मुखिया की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक कारू तांती जदयू के प्रखंड महासचिव थे. हत्या की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. क्षेत्र में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है.
''पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.''- सुनील कुमार सिंह, राजगीर डीएसपी
घर से बुलाकर मर्डर : जानकारी के अनुसार, बेन प्रखंड के आंट पंचायत के मुखिया सह जद (यू) के वरिष्ठ कार्यकर्ता कारू तांती की घर से बुलाकर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. तीन बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. यह घटना बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के पैतृक प्रखंड में हुई है, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है.
झुककर प्रणाम किया, फिर मारी गोली : घटना के संबंध में मृतक के पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पिता घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे, तभी एक नाबालिग बुलाकर खेत की ओर ले गया. जहां पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने पहले झुककर प्रणाम किया. फिर गोली मारकर भाग निकला.
''गोली पीठ में लगने के बाद पापा को तत्काल बिहार शरीफ के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. किसी से कोई विवाद नहीं था.''- धर्मेंद्र कुमार, मृतक कारू तांती के पुत्र
ये भी पढ़ें :-
JDU नेता की हत्या मामले में दारोगा सहित 2 को उम्रकैद
खगड़िया: जदयू नेता हत्या मामले में चार गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश जारी