ETV Bharat / state

'जब तक सम्राट चौधरी मुरेठा नहीं खोलते तब तक NDA में लड़ाई' मुकेश सहनी का बड़ा दावा - सम्राट चौधरी

वीआईपी नेता मुकेश सहनी ने कहा कि जब तक भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी मुरेठा नहीं खोलते तब तक एनडीए में लड़ाई ही रहेगी. इसी कारण विभागों का बंटवारा नहीं हो पा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

एनडीए सरकार को लेकर मुकेश सहनी का बयान
एनडीए सरकार को लेकर मुकेश सहनी का बयान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 10:30 PM IST

पटना: विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने सम्राट चौधरी को लेकर बड़ा बयान दिया है. कहा कि आज जो प्रदेश की राजनीति में स्थिति दिख रही है उसमें बहुत जल्द फिर से बदलाव देखने को मिलेगा. साफ तौर पर कहा कि भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी जब तक अपना मुरेठा नहीं खोलते हैं तब तक एनडीए में हालत ठीक नहीं समझी जा सकती. एनडीए में लड़ाई है. इसलिए अब तक विभागों का बंटवारा नहीं हो सका.

'राजनीति में उथर पुथल': मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में जिस तरह हाल के दिनों में उथल पुथल देखा गया उसे किसी भी हालत में सही नहीं ठहराया जा सकता. ऐसे बड़े दलों को जनता की कोई फिक्र नहीं है. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि जोड़ तोड़ की राजनीति के बदले राजनीतिक दलों को एक विचारधारा के साथ काम करना चाहिए.

नीतीश कुमार की जरूरत क्यों? मुकेश सहनी ने सवाल उठाते हुए आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव में 400 पार होगा. तब उन्हें नीतीश कुमार की जरुरत क्यों पड़ी? उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि भाजपा को 400 सीट क्या 200 भी नहीं आ रही है. भाजपा को अभी और कई साथी की जरूरत पड़ेगी.

इस गठबंधन के साथ जाएंगे मुकेशः उन्होंने साफ लहजे में कहा कि उनकी पार्टी अकेले नहीं बल्कि किसी न किसी गठबंधन के साथ ही चुनाव लड़ेगी. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी जल्द इसका खुलासा करेगी. उन्होंने कहा कि उनका तथा उनकी पार्टी का उद्देश्य निषाद समाज का कल्याण और आरक्षण दिलाना है, जो गठबंधन इस स्टैंड के साथ होगा, हमारी पार्टी उसके साथ जाएगी. सहनी ने साफ लहजे में कहा कि बिहार में बड़ा बदलाव हुआ है, लेकिन अभी बहुत कुछ बाकी है.

यह भी पढ़ेंः बिहार में सियासी संकट के बीच मुकेश सहनी का बड़ा बयान, कहा- 'यह क्या कोई पहली बार हो रहा है'

पटना: विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने सम्राट चौधरी को लेकर बड़ा बयान दिया है. कहा कि आज जो प्रदेश की राजनीति में स्थिति दिख रही है उसमें बहुत जल्द फिर से बदलाव देखने को मिलेगा. साफ तौर पर कहा कि भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी जब तक अपना मुरेठा नहीं खोलते हैं तब तक एनडीए में हालत ठीक नहीं समझी जा सकती. एनडीए में लड़ाई है. इसलिए अब तक विभागों का बंटवारा नहीं हो सका.

'राजनीति में उथर पुथल': मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में जिस तरह हाल के दिनों में उथल पुथल देखा गया उसे किसी भी हालत में सही नहीं ठहराया जा सकता. ऐसे बड़े दलों को जनता की कोई फिक्र नहीं है. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि जोड़ तोड़ की राजनीति के बदले राजनीतिक दलों को एक विचारधारा के साथ काम करना चाहिए.

नीतीश कुमार की जरूरत क्यों? मुकेश सहनी ने सवाल उठाते हुए आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव में 400 पार होगा. तब उन्हें नीतीश कुमार की जरुरत क्यों पड़ी? उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि भाजपा को 400 सीट क्या 200 भी नहीं आ रही है. भाजपा को अभी और कई साथी की जरूरत पड़ेगी.

इस गठबंधन के साथ जाएंगे मुकेशः उन्होंने साफ लहजे में कहा कि उनकी पार्टी अकेले नहीं बल्कि किसी न किसी गठबंधन के साथ ही चुनाव लड़ेगी. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी जल्द इसका खुलासा करेगी. उन्होंने कहा कि उनका तथा उनकी पार्टी का उद्देश्य निषाद समाज का कल्याण और आरक्षण दिलाना है, जो गठबंधन इस स्टैंड के साथ होगा, हमारी पार्टी उसके साथ जाएगी. सहनी ने साफ लहजे में कहा कि बिहार में बड़ा बदलाव हुआ है, लेकिन अभी बहुत कुछ बाकी है.

यह भी पढ़ेंः बिहार में सियासी संकट के बीच मुकेश सहनी का बड़ा बयान, कहा- 'यह क्या कोई पहली बार हो रहा है'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.