ETV Bharat / state

'देश की संपत्ति बेचकर कहा जा रहा है देश आगे बढ़ रहा है' बगहा में मुकेश सहनी का BJP पर निशाना - VIP Chief Mukesh Sahani - VIP CHIEF MUKESH SAHANI

VIP Chief Mukesh Sahani ने बगहा में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर देश को बेचने का आरोप लगाया. मुकेश सहनी वाल्मिकीनगर से राजद उम्मीदवार दीपक यादव के समर्थन में तेजस्वी यादव के साथ सभा को संबोधित करने के लिए गए थे. पढ़ें पूरी खबर.

मुकेश सहनी
मुकेश सहनी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 7, 2024, 9:42 PM IST

पटनाः विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बगहा में विरोधियों पर जमकर सियासी हमला बोला. कहा कि आज देश की संपत्ति बेचकर लोगों को बताया जा रहा है कि देश आगे बढ़ रहा है. आज देश के ऊपर कर्ज बढ़ता जा रहा है. यही नहीं भारत विकासशील देश की सूची से बाहर निकल गया और कहा जा रहा है कि हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है.

मुकेश सहनी का भाजपा पर निशानाः मुकेश सहनी रविवार को वाल्मिकीनगर से राजद उम्मीदवार दीपक यादव के समथर्न में तेजस्वी यादव के साथ सभा को संबोधित करने के लिए गए थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कहा कि केंद्र की सरकार लोगों को गुमराह कर हमारे पूर्वजों के सपने को चकनाचूर कर रही है.

वाल्मिकीनगर में तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी
वाल्मिकीनगर में तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी

राजनीतिक दलों को खत्म करने का आरोपः उन्होंने कहा कि आज नागपुर के इशारे पर संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है. स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि दो राज्यों के मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया गया है. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते को बंद कर दिया गया है. राजनीतिक दलों के निबंधन को समाप्त किया जा रहा है. देश में 927 राजनीतिक दलों के निबंधन को रद्द कर दिया गया. वीआइपी को भी समाप्त करने की कोशिश की गई.

"नरेंद्र मोदी जी ने अच्छे दिन का सपना दिखाया था लेकिन आज यहां के युवाओं को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ रहा है. आज पांच किलो अनाज के लिए लोगों को पंक्ति में खड़ा होना पड़ रहा है क्या यही अच्छे दिन हैं? देश की संपत्ति को बेचकर कहा जा रहा है कि देश आगे बढ़ रहा है. यह कैसा विकास है." -मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

विधायक खरीदने का आरोपः मुकेश सहनी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि मेरे मदद से बनी सरकार में से मेरे चार विधायक खरीद कर मुझे ही बाहर कर दिया गया. उन्हें डर था इस कारण मुझे आगे बढ़ने से रोक दिया गया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें हमसे नहीं निषाद समाज से तकलीफ है. हमारी एक मांग है कि अगर दिल्ली और पश्चिम बंगाल में निषादों को आरक्षण है तो बिहार और झारखंड में क्यों नहीं?

महागठबंधन को वोट करने की अपीलः इशारों-इशारों में भाजपा पर धर्म के नाम पर लड़ाने और नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया. कहा कि ऐसी शक्तियों से हमे लड़ना होगा. उन्होंने लोगों से इस लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की. इस दौरान साथ में तेजस्वी यादव के साथ कई नेता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः झट RJD में ज्वाइनिंग, पट टिकट, तेजस्वी ने दीपक यादव को बनाया वाल्मीकिनगर लोकसभा का उम्मीदवार - lok sabha election 2024

पटनाः विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बगहा में विरोधियों पर जमकर सियासी हमला बोला. कहा कि आज देश की संपत्ति बेचकर लोगों को बताया जा रहा है कि देश आगे बढ़ रहा है. आज देश के ऊपर कर्ज बढ़ता जा रहा है. यही नहीं भारत विकासशील देश की सूची से बाहर निकल गया और कहा जा रहा है कि हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है.

मुकेश सहनी का भाजपा पर निशानाः मुकेश सहनी रविवार को वाल्मिकीनगर से राजद उम्मीदवार दीपक यादव के समथर्न में तेजस्वी यादव के साथ सभा को संबोधित करने के लिए गए थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कहा कि केंद्र की सरकार लोगों को गुमराह कर हमारे पूर्वजों के सपने को चकनाचूर कर रही है.

वाल्मिकीनगर में तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी
वाल्मिकीनगर में तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी

राजनीतिक दलों को खत्म करने का आरोपः उन्होंने कहा कि आज नागपुर के इशारे पर संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है. स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि दो राज्यों के मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया गया है. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते को बंद कर दिया गया है. राजनीतिक दलों के निबंधन को समाप्त किया जा रहा है. देश में 927 राजनीतिक दलों के निबंधन को रद्द कर दिया गया. वीआइपी को भी समाप्त करने की कोशिश की गई.

"नरेंद्र मोदी जी ने अच्छे दिन का सपना दिखाया था लेकिन आज यहां के युवाओं को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ रहा है. आज पांच किलो अनाज के लिए लोगों को पंक्ति में खड़ा होना पड़ रहा है क्या यही अच्छे दिन हैं? देश की संपत्ति को बेचकर कहा जा रहा है कि देश आगे बढ़ रहा है. यह कैसा विकास है." -मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

विधायक खरीदने का आरोपः मुकेश सहनी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि मेरे मदद से बनी सरकार में से मेरे चार विधायक खरीद कर मुझे ही बाहर कर दिया गया. उन्हें डर था इस कारण मुझे आगे बढ़ने से रोक दिया गया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें हमसे नहीं निषाद समाज से तकलीफ है. हमारी एक मांग है कि अगर दिल्ली और पश्चिम बंगाल में निषादों को आरक्षण है तो बिहार और झारखंड में क्यों नहीं?

महागठबंधन को वोट करने की अपीलः इशारों-इशारों में भाजपा पर धर्म के नाम पर लड़ाने और नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया. कहा कि ऐसी शक्तियों से हमे लड़ना होगा. उन्होंने लोगों से इस लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की. इस दौरान साथ में तेजस्वी यादव के साथ कई नेता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः झट RJD में ज्वाइनिंग, पट टिकट, तेजस्वी ने दीपक यादव को बनाया वाल्मीकिनगर लोकसभा का उम्मीदवार - lok sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.