पटना: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम लोग समाजवाद सामाजिक न्याय और गरीबों की लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट हुए हैं. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बिहार आ रहे हैं लेकिन बिहार के लिए वह क्या किए हैं इन बातों की चर्चा नहीं करते हैं.
"यह लड़ाई हमारी आजादी के लड़ाई से कम नहीं है. देश में तानाशाह सरकार है. उद्योगपतियों का राज चल रहा है. गरीब गुरबों किसानों और बेरोजगारों को लेकर कोई भी काम नहीं किया जा रहा है. आम जनता महंगाई से परेशान हैं सरकार सिर्फ और सिर्फ अपनी ही बातें लोगों को कह रही है."- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख
भाजपा ने बात नहीं सुनीः मुकेश सहनी ने हम लगातार निषाद समाज को आरक्षण देने की बात की. उन लोगों से कहते रहे लेकिन भाजपा के लोगों ने हमारी बात को नहीं सुना. उसके बाद हम लोग इंडिया गठबंधन में आए हैं. निश्चित तौर पर मजबूती से हम लोगों को यह लड़ाई लड़नी है. जनता भी चाहती है कि अब देश में ऐसी सरकार नहीं बने जो मनमानी कर रही हो. उनके खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी और इस बार जनता भी साथ देगी.
निषाद समाज हमारे साथः मुकेश सहनी से जब यह सवाल किया गया कि बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी कहते हैं कि मुकेश सहनी ने निषाद समाज के लिए कुछ नहीं किया तो उन्होंने कहा कि हरि साहनी जहां आज बैठे हुए हैं वह उनकी ही निषाद क्रांति की थी उसी का परिणाम है. उन्होंने कहा कि हरि साहनी टिकट लेने वाले हैं और हम लोगों को टिकट देते हैं. यह निषाद समाज के लोग भी जानते हैं. इसलिए वह कुछ भी कह ले निषाद समाज पूरी तरह से मुकेश सहनी के साथ है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में महागठबंधन के लिए कितने फायदेमंद साबित होंगे 'सन ऑफ मल्लाह', जानिए पूरा गुणा-गणित - Mukesh Sahani