ETV Bharat / state

'विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए अभी से 10-10 लाख रुपए ले रहे सम्राट चौधरी', मुकेश सहनी ने लगाया बड़ा आरोप - Mukesh Sahni On Samrat Chaudhary - MUKESH SAHNI ON SAMRAT CHAUDHARY

Mukesh Sahni On Samrat Chaudhary: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी अगला विधानसभा के टिकट की सिफारिश करने के लिए 10-10 लाख रुपए वसूल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने गिरिराज सिंह पर भी जमकर निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर.

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 17, 2024, 11:03 PM IST

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (ETV Bharat)

पटनाः बिहार के पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी ने सम्राट चौधरी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने साफ-साफ कहा है कि सम्राट चौधरी जाल बिछा रहे हैं कि 10 लाख रुपए लाओ और विधानसभा के लिए सिफारिश काराओ. उन्होंने कहा यह बिल्कुल सच्चाई है. पूरे भाजपा में यही चल रहा है. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर चंदा दो धंधा लो लेकर निशाना साधा.

सम्राट चौधरी पर निशानाः सम्राट चौधरी के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि सभी भ्रष्टाचारियों को ठोक के जेल में डालेंगे. इसपर मुकेश सहनी ने कहा कि बिल्कुल सही कहा है. जिन्होंने कॉर्पोरेट से चंदा लिया जिन्होंने कॉर्पोरेट से चंदा लेकर अपना ऑफिस बनाया उसपर भी कार्रवाई होनी चाहिए. चंदा का धंधा बीजेपी के लोगों ने किया है. जिस कंपनी ने भाजपा को चंदा नहीं दिया उस पर ईडी और सीबीआई की छापेमारी हुई. ऐसे भ्रष्टाचार पर सम्राट चौधरी क्यों नहीं बोलते हैं?

"चंदा दो धंधा दो सुने ही होंगे. सही बात है सब कुछ ठोक के करना चाहिए. सम्राट चौधरी को पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए. उनकी पार्टी के लोगों ने पूरे देश में भ्रष्टाचार किया है. मोदी जी देश में इतनी रैली कर रहे हैं. एक रैली में 20-20 करोड़ रुपए खर्च हो रहा है. ये कहां से आ रहा है? सम्राट चौधरी मैनेज कर रहे हैं कि 10 लाख रुपए दीजिए और अगला विधानसभा का टिकट के लिए हम सिफारिश करेंगे. यह एक जगह नहीं बल्कि पूरे बीजेपी में चल रहा है." -मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवारः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का मदरसा वाले बयान पर मुकेश सहनी ने कहा कि इन लोगों का वश चले तो मदरसा, गुरुकुल और स्कूल सब को बंद कर देंगे. क्योंकि यह लोग चाहते हैं कि गरीब का बच्चा नहीं पढ़े. शुद्र वाला काम करें. कहा कि अगर मदरसा आतंक का अड्डा है तो केंद्र में बीजेपी की सरकार है. आरोपी को खोजकर कार्रवाई क्यों नहीं करती हैं?

'जुमलेबाजी कर रहे बीजेपी के लोग': मुकेश साहनी ने साफ-साफ कहा कि बीजेपी के लोग मुद्दे की बात नहीं करते हैं. प्रधानमंत्री आते हैं लेकिन मुद्दे की बात नहीं करते हैं. सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं. जुमलेबाजी को जनता ठीक तरीके से जानती है. भाजपा के लोग सिर्फ झूठ बोलकर जनता को बरगला रहे हैं. निश्चित तौर पर ऐसे लोगों को अब बिहार की जनता के साथ-साथ देश की जनता भी जवाब देने लगी है.

यह भी पढ़ेंः 'बिहार में मोदी और नीतीश ने स्थापित किया सुशासन तो सिंगापुर से चुनाव लड़ने आ गई लालू की बेटी', गोपालगंज में बोले सम्राट चौधरी - Lok Sabha Election 2024

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (ETV Bharat)

पटनाः बिहार के पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी ने सम्राट चौधरी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने साफ-साफ कहा है कि सम्राट चौधरी जाल बिछा रहे हैं कि 10 लाख रुपए लाओ और विधानसभा के लिए सिफारिश काराओ. उन्होंने कहा यह बिल्कुल सच्चाई है. पूरे भाजपा में यही चल रहा है. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर चंदा दो धंधा लो लेकर निशाना साधा.

सम्राट चौधरी पर निशानाः सम्राट चौधरी के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि सभी भ्रष्टाचारियों को ठोक के जेल में डालेंगे. इसपर मुकेश सहनी ने कहा कि बिल्कुल सही कहा है. जिन्होंने कॉर्पोरेट से चंदा लिया जिन्होंने कॉर्पोरेट से चंदा लेकर अपना ऑफिस बनाया उसपर भी कार्रवाई होनी चाहिए. चंदा का धंधा बीजेपी के लोगों ने किया है. जिस कंपनी ने भाजपा को चंदा नहीं दिया उस पर ईडी और सीबीआई की छापेमारी हुई. ऐसे भ्रष्टाचार पर सम्राट चौधरी क्यों नहीं बोलते हैं?

"चंदा दो धंधा दो सुने ही होंगे. सही बात है सब कुछ ठोक के करना चाहिए. सम्राट चौधरी को पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए. उनकी पार्टी के लोगों ने पूरे देश में भ्रष्टाचार किया है. मोदी जी देश में इतनी रैली कर रहे हैं. एक रैली में 20-20 करोड़ रुपए खर्च हो रहा है. ये कहां से आ रहा है? सम्राट चौधरी मैनेज कर रहे हैं कि 10 लाख रुपए दीजिए और अगला विधानसभा का टिकट के लिए हम सिफारिश करेंगे. यह एक जगह नहीं बल्कि पूरे बीजेपी में चल रहा है." -मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवारः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का मदरसा वाले बयान पर मुकेश सहनी ने कहा कि इन लोगों का वश चले तो मदरसा, गुरुकुल और स्कूल सब को बंद कर देंगे. क्योंकि यह लोग चाहते हैं कि गरीब का बच्चा नहीं पढ़े. शुद्र वाला काम करें. कहा कि अगर मदरसा आतंक का अड्डा है तो केंद्र में बीजेपी की सरकार है. आरोपी को खोजकर कार्रवाई क्यों नहीं करती हैं?

'जुमलेबाजी कर रहे बीजेपी के लोग': मुकेश साहनी ने साफ-साफ कहा कि बीजेपी के लोग मुद्दे की बात नहीं करते हैं. प्रधानमंत्री आते हैं लेकिन मुद्दे की बात नहीं करते हैं. सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं. जुमलेबाजी को जनता ठीक तरीके से जानती है. भाजपा के लोग सिर्फ झूठ बोलकर जनता को बरगला रहे हैं. निश्चित तौर पर ऐसे लोगों को अब बिहार की जनता के साथ-साथ देश की जनता भी जवाब देने लगी है.

यह भी पढ़ेंः 'बिहार में मोदी और नीतीश ने स्थापित किया सुशासन तो सिंगापुर से चुनाव लड़ने आ गई लालू की बेटी', गोपालगंज में बोले सम्राट चौधरी - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.