ETV Bharat / state

मुकेश सहनी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा, बड़ा संदेश देने की कोशिश - बाबा विश्वनाथ

Mukesh Sahani: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है. प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा कर दी गई है. इस विशेष मौके पर कई मुख्य अतिथियों को बुलाया गया है. वहीं वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी रविवार को काशी पहुंचे, जहां भगवान शिव की उन्होंने पूजा अर्चना की.

मुकेश सहनी पहुंचे काशी
मुकेश सहनी पहुंचे काशी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2024, 1:52 PM IST

मुकेश सहनी पहुंचे काशी

वाराणसी: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी रविवार को काशी पहुंचे और बाबा विश्वनाथ की आराधना की. वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी रविवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर काशी पहुंचे और सीधे बाबा विश्वनाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने बाबा का गंगा जल और दूध से अभिषेक किया और प्रदेश और देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की.

मुकेश सहनी पहुंचे काशी: उन्होंने कामना की कि भोलेनाथ हमें धर्म, शांति और समृद्धि के पथ पर लेकर जाएंगे. बाद में उन्‍होंने नव-निर्मित काशी विश्‍वनाथ धाम गलियारे का अवलोकन किया. उन्‍होंने काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव के भी दर्शन किए. पूजा अर्चना करने के बाद सहनी ने गंगा का नाव द्वारा भ्रमण किया. उनके साथ वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति भी साथ रहे.

बाबा विश्वनाथ के दरबार में टेका मत्था: बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो चुका है. कार्यक्रम अभी भी जारी है. इस मौके पर राम मंदिर दिग्गज हस्तियों से जगमगा रहा है. प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, आरएसएस प्रमुख सहित कई बड़े कलाकार, संगीतकार सहित गणमान्य लोग मौजूद हैं.ऐसे में मुकेश सहनी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर एक बड़ा संदेश देने की भी कोशिश की है.

क्या संदेश देना चाहते हैं सहनी?: मुकेश सहनी रविवार को ही यूपी पहुंच चुके हैं. यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. मुकेश सहनी ने एक तरह से यह संदेश देने की कोशिश की है कि ना तो वो सनातन विरोध हैं और ना ही मोदी विरोधी हैं. काफी समय से उनके एनडीए में जाने की चर्चाएं भी हो रही हैं, लेकिन कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा.

पढ़ें-

'बाबा साहेब ने वोट के रूप में बड़ी शक्ति दी...जिस समाज ने वोट की शक्ति को पहचाना, आगे निकल गया'- मुकेश सहनी

'मुख्यमंत्री पद का लालच दे रही भाजपा, लेकिन हम गुलाम नहीं बनेंगे', भागलपुर में मुकेश सहनी का दावा

'मुख्यमंत्री पद का लालच दे रही भाजपा, लेकिन हम गुलाम नहीं बनेंगे', भागलपुर में मुकेश सहनी का दावा

मुकेश सहनी पहुंचे काशी

वाराणसी: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी रविवार को काशी पहुंचे और बाबा विश्वनाथ की आराधना की. वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी रविवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर काशी पहुंचे और सीधे बाबा विश्वनाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने बाबा का गंगा जल और दूध से अभिषेक किया और प्रदेश और देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की.

मुकेश सहनी पहुंचे काशी: उन्होंने कामना की कि भोलेनाथ हमें धर्म, शांति और समृद्धि के पथ पर लेकर जाएंगे. बाद में उन्‍होंने नव-निर्मित काशी विश्‍वनाथ धाम गलियारे का अवलोकन किया. उन्‍होंने काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव के भी दर्शन किए. पूजा अर्चना करने के बाद सहनी ने गंगा का नाव द्वारा भ्रमण किया. उनके साथ वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति भी साथ रहे.

बाबा विश्वनाथ के दरबार में टेका मत्था: बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो चुका है. कार्यक्रम अभी भी जारी है. इस मौके पर राम मंदिर दिग्गज हस्तियों से जगमगा रहा है. प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, आरएसएस प्रमुख सहित कई बड़े कलाकार, संगीतकार सहित गणमान्य लोग मौजूद हैं.ऐसे में मुकेश सहनी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर एक बड़ा संदेश देने की भी कोशिश की है.

क्या संदेश देना चाहते हैं सहनी?: मुकेश सहनी रविवार को ही यूपी पहुंच चुके हैं. यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. मुकेश सहनी ने एक तरह से यह संदेश देने की कोशिश की है कि ना तो वो सनातन विरोध हैं और ना ही मोदी विरोधी हैं. काफी समय से उनके एनडीए में जाने की चर्चाएं भी हो रही हैं, लेकिन कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा.

पढ़ें-

'बाबा साहेब ने वोट के रूप में बड़ी शक्ति दी...जिस समाज ने वोट की शक्ति को पहचाना, आगे निकल गया'- मुकेश सहनी

'मुख्यमंत्री पद का लालच दे रही भाजपा, लेकिन हम गुलाम नहीं बनेंगे', भागलपुर में मुकेश सहनी का दावा

'मुख्यमंत्री पद का लालच दे रही भाजपा, लेकिन हम गुलाम नहीं बनेंगे', भागलपुर में मुकेश सहनी का दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.