ETV Bharat / state

'75 साल के दूल्हे को कोई एक्सेप्ट नहीं करेगा', CM नीतीश पर मुकेश सहनी का तंज

वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 75 साल के दूल्हे को कोई एक्सेप्ट नहीं करेगा.

Mukesh Sahani
मुकेश सहनी का नीतीश कुमार पर तंज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

बक्सर: विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी इन दिनों एनडीए नेताओं पर हमलावर हैं. इस बार उन्होंने उम्र को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. बक्सर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए वीआईपी चीफ ने कहा कि सीएम के रिटायरमेंट का समय कब का बीत गया है लेकिन जबरदस्ती कुर्सी पर बैठे हैं.

नीतीश पर सहनी का तंज: मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि 75 साल के दूल्हे को अब बिहार के लोग स्वीकार नही करेंगे. इसी वजह से नीतीश कुमार वैसे लोगो का भी पैर छू रहे हैं, जो कभी सीएम की कुर्सी के पीछे खड़े होकर अपनी फोटो खिंचवाते थे. उम्र में बड़े लोगो का पैर छूना हमारा संस्कार है लेकिन नरेंद्र मोदी का पैर छूकर नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने की जुगाड़ कर रहे है. शायद सीएम भूल रहे हैं कि इंडिया गठबंधन के पास यंग दूल्हा है और उसकी अगुआई में सरकार बनने जा रही है.

वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (ETV Bharat)

"नीतीश जी की उम्र हो चुकी है. उनके रिटायरमेंट का समय कब का बीत गया है लेकिन जबरदस्ती कुर्सी पर बैठे हैं और उम्मीद करते हैं कि पैर-वैर पकड़कर फिर बैठे रहें. वो लोभ-लालच में ऐसा करते हैं लेकिन हमलोगों को शर्म आती है. देखिये 75 साल के दूल्हे को कोई एक्सेप्ट नहीं करेगा बिहार में, ठीक है."- मुकेश सहनी, अध्यक्ष, विकासशील इंसान पार्टी

नफरत की राजनीति करती है बीजेपी: पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने रांची को कराची बनने के दावे वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी नफरत की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए, क्योंकि जब उनका ही मंत्री ये कहता है कि रांची को करांची बनाने की कोशिश हो रही है तो उनको शर्म आनी चाहिए. वीआईपी चीफ ने कहा कि 1998 से 2024 तक बीच के 10 साल को छोड़कर देश में बीजेपी की ही सरकार रही है. इसके बावजूद कैसे झारखंड या किसी भी राज्य में घुसपैठिये घुस रहे हैं?

Mukesh Sahani
बक्सर दौर पर मुकेश सहनी (ETV Bharat)

बक्सर दौरे पर मुकेश सहनी: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी संकल्प यात्रा के दौरान मंगलवार को बक्सर दौरे पर थे. जिला अतिथिगृह में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही लोगो में इंडिया गठबंधन के प्रति गजब का उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि हमारे गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. जिसमें मैं भी एक महत्वपूर्ण जिम्मेवारी निभाऊंगा. 12 प्रतिशत वोट निषाद समाज की है. सरकार बनाने से लेकर सरकार चलाने में हमारी पार्टी के नेता अहम भूमिका निभाएंगे.

ये भी पढ़ें:

'अब इधर-उधर नहीं जाएंगे'..आखिर नीतीश को क्यों देनी पड़ रही है बार-बार सफाई? ये है वजह

'रांची को कराची बनाना चाहते हैं वो', हेमंत सोरेन और कांग्रेस पर गिरिराज सिंह का बड़ा आरोप

बक्सर: विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी इन दिनों एनडीए नेताओं पर हमलावर हैं. इस बार उन्होंने उम्र को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. बक्सर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए वीआईपी चीफ ने कहा कि सीएम के रिटायरमेंट का समय कब का बीत गया है लेकिन जबरदस्ती कुर्सी पर बैठे हैं.

नीतीश पर सहनी का तंज: मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि 75 साल के दूल्हे को अब बिहार के लोग स्वीकार नही करेंगे. इसी वजह से नीतीश कुमार वैसे लोगो का भी पैर छू रहे हैं, जो कभी सीएम की कुर्सी के पीछे खड़े होकर अपनी फोटो खिंचवाते थे. उम्र में बड़े लोगो का पैर छूना हमारा संस्कार है लेकिन नरेंद्र मोदी का पैर छूकर नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने की जुगाड़ कर रहे है. शायद सीएम भूल रहे हैं कि इंडिया गठबंधन के पास यंग दूल्हा है और उसकी अगुआई में सरकार बनने जा रही है.

वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (ETV Bharat)

"नीतीश जी की उम्र हो चुकी है. उनके रिटायरमेंट का समय कब का बीत गया है लेकिन जबरदस्ती कुर्सी पर बैठे हैं और उम्मीद करते हैं कि पैर-वैर पकड़कर फिर बैठे रहें. वो लोभ-लालच में ऐसा करते हैं लेकिन हमलोगों को शर्म आती है. देखिये 75 साल के दूल्हे को कोई एक्सेप्ट नहीं करेगा बिहार में, ठीक है."- मुकेश सहनी, अध्यक्ष, विकासशील इंसान पार्टी

नफरत की राजनीति करती है बीजेपी: पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने रांची को कराची बनने के दावे वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी नफरत की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए, क्योंकि जब उनका ही मंत्री ये कहता है कि रांची को करांची बनाने की कोशिश हो रही है तो उनको शर्म आनी चाहिए. वीआईपी चीफ ने कहा कि 1998 से 2024 तक बीच के 10 साल को छोड़कर देश में बीजेपी की ही सरकार रही है. इसके बावजूद कैसे झारखंड या किसी भी राज्य में घुसपैठिये घुस रहे हैं?

Mukesh Sahani
बक्सर दौर पर मुकेश सहनी (ETV Bharat)

बक्सर दौरे पर मुकेश सहनी: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी संकल्प यात्रा के दौरान मंगलवार को बक्सर दौरे पर थे. जिला अतिथिगृह में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही लोगो में इंडिया गठबंधन के प्रति गजब का उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि हमारे गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. जिसमें मैं भी एक महत्वपूर्ण जिम्मेवारी निभाऊंगा. 12 प्रतिशत वोट निषाद समाज की है. सरकार बनाने से लेकर सरकार चलाने में हमारी पार्टी के नेता अहम भूमिका निभाएंगे.

ये भी पढ़ें:

'अब इधर-उधर नहीं जाएंगे'..आखिर नीतीश को क्यों देनी पड़ रही है बार-बार सफाई? ये है वजह

'रांची को कराची बनाना चाहते हैं वो', हेमंत सोरेन और कांग्रेस पर गिरिराज सिंह का बड़ा आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.