ETV Bharat / state

कानपुर में शहीद के परिजनों से मिले एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, सौंपी 50 लाख रुपये की चेक - Kanpur News

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 12:14 PM IST

कानपुर में मंगलवार को एमएसएमई मंत्री राकेश सचान व डीएम राकेश सिंह (Kanpur News) शहीद शैलेंद्र के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया.

परिजनों से मिले एमएसएमई मंत्री राकेश सचान
परिजनों से मिले एमएसएमई मंत्री राकेश सचान (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)
एमएसएमई मंत्री राकेश सचान (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

कानपुर : शहर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के नौगंवा गौतम निवासी शहीद शैलेंद्र के घर पर मंगलवार सुबह एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, डीएम राकेश सिंह के साथ पहुंचे. दरअसल, सीएम ने सोमवार को ही शहीद शैलेंद्र के परिजनों के लिए 50 लाख रुपए की मदद, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और गांव में ही शहीद के नाम पर सड़क बनाने की घोषणा कर दी थी.

मंगलवार को शहीद शैलेंद्र के घर पहुंचे एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने पहले परिजनों को ढांढस बंधाया. वहीं, शहीद शैलेंद्र की मां बिजमा देवी को 15 लाख रुपए और पत्नी कोमल को 35 लाख रुपये का चेक सौंपा. एमएसएमई मंत्री ने बताया कि गांव में ही शहीद शैलेंद्र के नाम से एक सड़क बनाई जाएगी. इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को योग्यता के मुताबिक सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.


कुछ देर में गांव पहुंचेगा शहीद शैलेंद्र का शव : डीएम राकेश सिंह ने बताया कि शहीद शैलेंद्र का शव कुछ देर में ही गांव स्थित घर पर पहुंच जाएगा. सोमवार रात में ही यह सूचना मिली थी कि दिल्ली से सैन्य अफसर शहीद के शव को लेकर आ रहे हैं. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि 10 बजे तक शव गांव वाले घर पर आ जाएगा. सोमवार के बाद मंगलवार को भी शहीद शैलेंद्र के घर के आस-पास कई गांव के लोग पहुंचते रहे.

गांव वालों का कहना था कि शैलेंद्र हमेशा से यह कहता था कि उसे देश सेवा करनी है. कुछ ग्रामीणों ने तो यह भी बताया कि शहीद शैलेंद्र 4 किलोमीटर दूर अपनी पढ़ाई करने जाते थे. वहीं, खाली समय मिलने पर वह खेती और दूसरे अन्य काम भी करते थे.

यह भी पढ़ें : शहीद शैलेंद्र के घर सांत्वना देने पहुंचे सपा विधायक, कहा- सरकार परिवार को दे मुआवजा

यह भी पढ़ें : पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद शैलेन्द्र दुबे का पार्थिव शरीर

एमएसएमई मंत्री राकेश सचान (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

कानपुर : शहर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के नौगंवा गौतम निवासी शहीद शैलेंद्र के घर पर मंगलवार सुबह एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, डीएम राकेश सिंह के साथ पहुंचे. दरअसल, सीएम ने सोमवार को ही शहीद शैलेंद्र के परिजनों के लिए 50 लाख रुपए की मदद, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और गांव में ही शहीद के नाम पर सड़क बनाने की घोषणा कर दी थी.

मंगलवार को शहीद शैलेंद्र के घर पहुंचे एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने पहले परिजनों को ढांढस बंधाया. वहीं, शहीद शैलेंद्र की मां बिजमा देवी को 15 लाख रुपए और पत्नी कोमल को 35 लाख रुपये का चेक सौंपा. एमएसएमई मंत्री ने बताया कि गांव में ही शहीद शैलेंद्र के नाम से एक सड़क बनाई जाएगी. इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को योग्यता के मुताबिक सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.


कुछ देर में गांव पहुंचेगा शहीद शैलेंद्र का शव : डीएम राकेश सिंह ने बताया कि शहीद शैलेंद्र का शव कुछ देर में ही गांव स्थित घर पर पहुंच जाएगा. सोमवार रात में ही यह सूचना मिली थी कि दिल्ली से सैन्य अफसर शहीद के शव को लेकर आ रहे हैं. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि 10 बजे तक शव गांव वाले घर पर आ जाएगा. सोमवार के बाद मंगलवार को भी शहीद शैलेंद्र के घर के आस-पास कई गांव के लोग पहुंचते रहे.

गांव वालों का कहना था कि शैलेंद्र हमेशा से यह कहता था कि उसे देश सेवा करनी है. कुछ ग्रामीणों ने तो यह भी बताया कि शहीद शैलेंद्र 4 किलोमीटर दूर अपनी पढ़ाई करने जाते थे. वहीं, खाली समय मिलने पर वह खेती और दूसरे अन्य काम भी करते थे.

यह भी पढ़ें : शहीद शैलेंद्र के घर सांत्वना देने पहुंचे सपा विधायक, कहा- सरकार परिवार को दे मुआवजा

यह भी पढ़ें : पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद शैलेन्द्र दुबे का पार्थिव शरीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.