ETV Bharat / state

MPPSC ने जारी किया स्पष्टीकरण, पेपर लीक की सूचनाएं पूरी तरह भ्रामक, तय समय पर होगा प्री एग्जाम - MPPSC clarification pre exam - MPPSC CLARIFICATION PRE EXAM

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने पेपर लीक की खबरों को भ्रामक बताया है. इसके साथ ही कड़ी चेतावनी दी है कि भ्रामक सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. बता दें कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 23 जून रविवार को किया जा रहा है. परीक्षा से पूर्व ही सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की अफवाहें सामने आ रही हैं.

MPPSC clarification pre exam
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया स्पष्टीकरण (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 4:13 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का पेपर सोशल मीडिया पर लीक होने जैसी खबरें सामने आने के बाद आयोग सक्रिय हुआ. आयोग ने इस बारे में एक नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरें भ्रामक हैं. परीक्षा तय समय पर ही आयोजित की जाएगी. दरअसल, देशभर में लगातार विभिन्न परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने जैसी खबरें सामने आने के बाद शरारती तत्वों ने भ्रामक खबरें फैलाई हैं.

शरारती तत्वों ने टेलीग्राम पर भ्रामक सूचनाएं फैलाईं

बताया जाता है कि कुछ शरारती तत्वों ने टेलीग्राम पर एक ग्रुप बनाया है. इसका नाम नाम रखा गया है एमपीपीएससी पेपर लीक 2024. जहां छात्रों को एमपीपीएससी के पेपर के नाम पर पेपर उपलब्ध होने की बात कही जा रही है. इसे लेकर आयोग द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. भ्रामक वायरल खबरों के अनुसार पेपर ढाई हजार रुपये में मिल रहा है. हालांकि इस मैसेज को लेकर अब तक कोई सत्यता सामने नहीं आई है.

ALSO READ:

नीट परीक्षा घोटाले को लेकर अनोखा प्रदर्शन, यूथ कांग्रेस ने भैंस के आगे बजाई बीन

NEET एग्जाम में हुई धांधली पर कांग्रेस हमलावर, इंदौर में अनूठा प्रदर्शन कर किया विरोध

कितना सेक्योर रहते हैं प्रश्नपत्र

वहीं जानकारों का कहना है कि पेपर लीक होने की सत्यता का प्रमाण परीक्षा संपन्न होने के बाद ही मिलता है. जब यह सुनिश्चित हो जाता है कि सोशल मीडिया पर जारी किया गया प्रश्नपत्र और परीक्षा में प्राप्त प्रश्नपत्र एक समान है. वहीं आयोग द्वारा प्रश्नपत्र सुरक्षा को लेकर बेहद गोपनीयता बरती जाती है. प्रत्येक जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग जिलाधीश द्वारा की जाती है. आयोग द्वारा परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट विभिन्न जिलों में भेजी जाती है, जिन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाता है. प्रश्नपत्र परीक्षा के दिन सुबह केंद्रों पर भेजा जाता है. परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के बाद निर्धारित प्रक्रिया पूरी कर प्रश्नपत्र का लिफाफा खोला जाता है.

इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का पेपर सोशल मीडिया पर लीक होने जैसी खबरें सामने आने के बाद आयोग सक्रिय हुआ. आयोग ने इस बारे में एक नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरें भ्रामक हैं. परीक्षा तय समय पर ही आयोजित की जाएगी. दरअसल, देशभर में लगातार विभिन्न परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने जैसी खबरें सामने आने के बाद शरारती तत्वों ने भ्रामक खबरें फैलाई हैं.

शरारती तत्वों ने टेलीग्राम पर भ्रामक सूचनाएं फैलाईं

बताया जाता है कि कुछ शरारती तत्वों ने टेलीग्राम पर एक ग्रुप बनाया है. इसका नाम नाम रखा गया है एमपीपीएससी पेपर लीक 2024. जहां छात्रों को एमपीपीएससी के पेपर के नाम पर पेपर उपलब्ध होने की बात कही जा रही है. इसे लेकर आयोग द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. भ्रामक वायरल खबरों के अनुसार पेपर ढाई हजार रुपये में मिल रहा है. हालांकि इस मैसेज को लेकर अब तक कोई सत्यता सामने नहीं आई है.

ALSO READ:

नीट परीक्षा घोटाले को लेकर अनोखा प्रदर्शन, यूथ कांग्रेस ने भैंस के आगे बजाई बीन

NEET एग्जाम में हुई धांधली पर कांग्रेस हमलावर, इंदौर में अनूठा प्रदर्शन कर किया विरोध

कितना सेक्योर रहते हैं प्रश्नपत्र

वहीं जानकारों का कहना है कि पेपर लीक होने की सत्यता का प्रमाण परीक्षा संपन्न होने के बाद ही मिलता है. जब यह सुनिश्चित हो जाता है कि सोशल मीडिया पर जारी किया गया प्रश्नपत्र और परीक्षा में प्राप्त प्रश्नपत्र एक समान है. वहीं आयोग द्वारा प्रश्नपत्र सुरक्षा को लेकर बेहद गोपनीयता बरती जाती है. प्रत्येक जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग जिलाधीश द्वारा की जाती है. आयोग द्वारा परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट विभिन्न जिलों में भेजी जाती है, जिन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाता है. प्रश्नपत्र परीक्षा के दिन सुबह केंद्रों पर भेजा जाता है. परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के बाद निर्धारित प्रक्रिया पूरी कर प्रश्नपत्र का लिफाफा खोला जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.